लंदन : चैंपियंस ट्रॉफी के लीग चरण के आखिरी मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली आइसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में फिर शीर्ष पर पहुंच गये हैं. पाकिस्तान के खिलाफ 81 नाबाद और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 76 रन बना कर कोहली ने एबी डिविलियर्स और डेविड वॉर्नर को पछाड़ कर शीर्ष स्थान हासिल किया.
टूर्नामेंट से पहले वह डिविलियर्स से 22 और ऑस्ट्रेलिया के वार्नर से 19 अंक पीछे थे. शिखर धवन ने एक बार फिर शीर्ष 10 में वापसी की है. वह पांच पायदान चढ़ कर 10वें स्थान पर पहुंच गये हैं. रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी एक-एक पायदान खिसक कर क्रमश: 13वें और 14वें स्थान पर हैं, जबकि युवराज सिंह छह पायदान चढ़ कर 88वें स्थान पर हैं.