27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय कोच एजेंडा नहीं, बीसीसीआई की एसजीएम में लोढ़ा सिफारिशों पर होगी चर्चा

नयी दिल्ली : बीसीसीआई 26 जून को अपनी विशेष आम बैठक में भारत के अगले क्रिकेट कोच के मुद्दे पर चर्चा नहीं करेगी क्योंकि इसमें लोढ़ा समिति की सिफारिशों की लागू करने के मामले पर ही विचार विमर्श किया जाएगा. बीसीसीआई और इसकी मान्यता प्राप्त राज्य इकाईयों में उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त समिति की सिफारिशों […]

नयी दिल्ली : बीसीसीआई 26 जून को अपनी विशेष आम बैठक में भारत के अगले क्रिकेट कोच के मुद्दे पर चर्चा नहीं करेगी क्योंकि इसमें लोढ़ा समिति की सिफारिशों की लागू करने के मामले पर ही विचार विमर्श किया जाएगा.

बीसीसीआई और इसकी मान्यता प्राप्त राज्य इकाईयों में उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त समिति की सिफारिशों को लागू करने के अलावा इस बैठक में दुबई में 29 मई को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ हुई बैठक की रिपोर्ट पर भी चर्चा होगी.

सभी राज्य संघों को भेजे गये पत्र में बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने कहा कि मुंबई में होने वाली बैठक में पीसीबी के साथ हुई बैठक का नतीजा भी सात सूत्री एजेंडे में शामिल है. बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने पिछले महीने दुबई में पीसीबी चेयरमैन शहरयार खान से मुलाकात की थी.
जहां तक नये कोच की नियुक्ति का संबंध है तो अनिल कुंबले के बरकरार रखे की संभावना है क्योंकि खन्ना ने कार्यकारी सचिव को एक पत्र लिखकर उन्हें नियुक्ति की प्रक्रिया को वेस्टइंडीज दौरे के अंत तक रोकने का आग्रह किया था. ऐसा भी पता चला है कि सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की हाई प्रोफाइल क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) भी अपने लंबे समय के पूर्व साथी को बरकरार रखने के पक्ष में हैं.
एसजीएम एजेंडे में शामिल अन्य मुद्दों में आईसीसी बैठकों की एक रिपोर्ट भी है, इसके अलावा प्रशासकों की समिति (सीओए) द्वारा 30 जनवरी के बाद लिये गये फैसलों की रिकार्डिंग, इस सत्र के द्विपक्षीय दौरे (घरेलू और विपक्षी टीम की सरजमीं पर) और जम्मू कश्मीर क्रिकेट संघ और राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) में क्रिकेट गतिविधियों की योजना शामिल हैं. असम क्रिकेट संघ की नया स्टेडियम बनाने हेतु इसका काम पूरा करने के लिये वित्तीय सहायता पर भी चर्चा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें