लंदन : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज कहा कि उन्हें लगा था कि उनके गेंदबाज 321 रन का स्कोर मिलने पर जीत दिला देंगे लेकिन श्रीलंका ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए उनसे मैच छीन लिया.
श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा ,‘‘ यह सर्वश्रेष्ठ जीत में से एक है. भारत को हराने से बेहतर क्या होगा.’ उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया चूंकि 321 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था. हमने लगातार अच्छी साझेदारियां की जिससे दबाव नहीं बन सका.’