25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोर्ब्स की सूची में विराट कोहली एकमात्र भारतीय खिलाड़ी, कमाई जानकर चौंक जाएंगे

न्यूयार्क : भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली फोर्ब्स की दुनिया के सर्वाधिक कमाई करने वाले 100 खिलाडियों की सूची में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय है जिसमें फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो शीर्ष पर हैं. फोर्ब्स की 2017 की ‘दुनिया में सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाडियों’ की सूची में 28 साल के कोहली 89वें नंबर पर […]

न्यूयार्क : भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली फोर्ब्स की दुनिया के सर्वाधिक कमाई करने वाले 100 खिलाडियों की सूची में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय है जिसमें फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो शीर्ष पर हैं.

फोर्ब्स की 2017 की ‘दुनिया में सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाडियों’ की सूची में 28 साल के कोहली 89वें नंबर पर हैं. उनकी कुल कमाई दो करोड़ 20 लाख डालर है जिसमें 30 लाख डालर वेतन और पुरस्कार के अलावा एक करोड़ 90 लाख डालर विज्ञापन से कमाई है.

कोहली की तारीफ करते हुए फोर्ब्स ने लिखा है कि इस सुपरस्टार की तुलना अच्छे कारणों से अभी से सर्वकालिक महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर से होने लगी है. इसमें कहा गया है कि कोहली लगातार बल्लेबाजी रिकार्ड तोड़ रहे हैं और 2015 में उन्हें भारतीय राष्ट्रीय टीम का कप्तान बनाया गया जिससे वह इस पद को हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाडियों में से एक बने.

#ChampionsTrophy2017 : भारत-श्रीलंका के बीच भिड़ंत आज, जीते तो सीधे सेमीफाइनल का टिकट

मैग्जीन के अनुसार कोहली ने पिछले साल राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलते हुए वेतन और मैच फीस के तौर पर 10 लाख डालर कमाए और वह रायल चैलेंजर्स बेंगलूर से मिल रहे 23 लाख डालर के वेतन के कारण इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाडियों में शामिल हैं. फोर्ब्स ने कहा, ‘‘उनकी कमाई का बडा हिस्सा हालांकि प्रायोजन करार से आता है.’

सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाडियों की सूची में रोनाल्डो कुल नौ करोड़ 30 लाख डालर की कमाई के साथ शीर्ष पर हैं. अमेरिका के बास्केटबॉल स्टार लिब्रोन जेम्स आठ करोड़ 62 लाख डालर के साथ दूसरे जबकि अर्जेन्टीना के फुटबाल लियोनल मेस्सी आठ करोड डालर के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

टेनिस स्टार रोजर फेडरर छह करोड़ 40 लाख डालर की कमाई के साथ चौथे स्थान पर हैं. हालांकि इस सूची से लिंग असमानता का भी पता चलता है क्योंकि शीर्ष 100 खिलाडियों की सूची में सिर्फ एक महिला को जगह मिली है. टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स दो करोड़ 70 लाख रुपये की कमाई के साथ इस सूची में 51वें स्थान पर है.

जब तेज बुखार के बाद भी वीरेंद्र सहवाग ने हरभजन की गेंद पर जमाये थे 12 छक्के

इस सूची में 21 देशों के खिलाडियों को जगह मिली है लेकिन इसमें अमेरिकी दबदबा साफ तौर पर देखा जा सकता है जिसके 63 खिलाडियों को इस सूची में शामिल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें