31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेन वार्न ने बीसीसीआई का उड़ाया मजाक, कोचिंग को लेकर दिया ऐसा बयान

नयी दिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच अपने चरम पर है, लेकिन इस बीच भारत में टीम इंडिया के अगले मुख्‍य कोच को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वर्तमान कोच अनिल कुंबले का कार्यकाल समाप्‍त हो रहा है. बीसीसीआई ने भी नये कोच के लिए नियुक्ती प्रक्रिया […]

नयी दिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच अपने चरम पर है, लेकिन इस बीच भारत में टीम इंडिया के अगले मुख्‍य कोच को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वर्तमान कोच अनिल कुंबले का कार्यकाल समाप्‍त हो रहा है. बीसीसीआई ने भी नये कोच के लिए नियुक्ती प्रक्रिया तेज कर दी है. पूर्व क्रिकेटरों से आवेदन पत्र भी मांग लिया है.

इस बीच एक ऐसी खबर सामने आयी है जिसे जानकर आप चौंके बिना नहीं रह सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और दुनिया के महान स्पिनरों में शामिल शेन वार्न ने बीसीसीआई का जोरदार मजाक बनाया है. उन्‍होंने टीम इंडिया के कोच पद को लेकर कहा कि बीसीसीआई के पास इतना पैसा नहीं है कि वो उन्‍हें कोच नियुक्‍त कर सके.

जब सहवाग ने सौरव और वार्न की ऐसी तसवीर की ट्‌वीट कि…

मिड डे को दिये एक साक्षात्‍कार में उन्‍होंने कहा कि मैं काफी महंगा हूं. शायद बीसीसीआई मुझे अफोर्ड न कर पाये. उन्‍होंने कहा, विराट कोहली मेरे अच्‍छे मित्र हैं, लेकिन मैं कोच के रूप में उनके लिए काफी महंगा हूं. गौरतलब हो कि वार्न आईपीएल में राजस्‍थान टीम के मेंटर और कोच रह चुके हैं.
* कोच पद के लिए वीरेंद्र सहवाग का नाम सबसे आगे
टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग का नाम कोच पद के लिए सबसे आगे चल रहा है. हालांकि बीसीसीआई ने वीरु का सीवी वापस कर दिया है और उन्‍हें फिर से सीवी देने के लिए कहा है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि वीरु ने मात्र दो लाइन का ही अपना सीवी बीसीसीआई को भेजा था. वीरु के अलावा अनिल कुंबले के कार्यकाल को ही आगे बढ़ाने का चर्चा तेज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें