ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने दमदार प्रदर्शन किया. भारत ने मोहाली में खेला गया मुकाबला पांच विकेट से जीत लिया. इस जीत ने टीम इंडिया को वनडे रैकिंग में टॉप पर पहुंचा दिया. क्रिकेट विश्व कप की तैयारी के अंतिम चरण में यह सीरीज दोनों देशों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया. ये सभी भारत की क्रिकेट विश्व कप टीम का हिस्सा हैं. युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने भी अपने बल्ले की चमक बिखेरी. हालांकि, क्रिकेट विश्व कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम प्रबंधन जिस एक पहलू को लेकर चिंतित हो सकता है, वह है टीम की फील्डिंग. कई मौकों पर फील्डिंग के दौरान और कैच लेने की कोशिश के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के सितारे निराश दिखे.
मोहम्मद कैफ ने दी चेतावनी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार मोहम्मद कैफ ने क्रिकेट विश्व कप से पहले टीम को आगाह किया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, 'सावधान: अगर भारत अच्छी कैच नहीं पकड़ सका तो विश्व कप से बाहर हो सकता है. बल्लेबाजी और गेंदबाजी से मैच जीता जा सकता है लेकिन कैच भी जीत के लिए अहम है.' भारतीय खिलाड़ियों ने कुछ आसान कैच टपकाए और फिल्डिंग के दौरान कई बार असहज दिखे. कई बार गेंद फिल्डरों के हाथ से फिसलती दिखी. केएल राहुल ने रनआउट भी मिस किया.
भारत दो तेज गेंदबाज के साथ चल रहा है
इस बीच, आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 से पहले अपने तेज गेंदबाजी विकल्पों को बदलने की भारत की नीति को अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का समर्थन मिला है. भारत ने एशिया कप की शुरुआत से ही अपने तेज गेंदबाजों के लिए रोटेशन नीति अपनाई है. इसके अनुसार, किसी भी समय में केवल दो ही खिलाड़ी, एक जसप्रीत बुमराह और दूसरा मोहम्मद सिराज या मोहम्मद शमी ही प्लेइंग इलेवन में शामिल हो रहे हैं.
इसका मतलब यह भी है कि मध्यम तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर, जो बल्ले से अधिक माहिर हैं, को अधिक मौके मिले हैं. हालांकि इससे भारत की बल्लेबाजी को बढ़ाने में मदद मिली है. लेकिन इससे भारत के पूर्णकालिक तेज गेंदबाजों के लिए अवसर कम हो गए हैं. शमी ने एशिया कप में केवल दो मुकाबलों में हिस्सा लिया. शुक्रवार को उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में पहला वनडे खेला और पांच विकेट लेकर मैच जिताऊ पारी खेली. भारत ने यह मैच पांच विकेट से जीत लिया.
तेज गेंदबाजों के लिए रोटेशन पॉलिसी पर चल रहा है भारत
इन रिटर्न के बावजूद रोटेशन पॉलिसी को देखते हुए शमी की प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की नहीं है. हालांकि, बंगाल के तेज गेंदबाज इन घटनाक्रमों से बेफिक्र हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए शमी ने इस नीति का समर्थन किया. उन्होंने खिलाड़ियों को अपनी भूमिका समझने के महत्व पर जोर दिया, चाहे वे अंतिम एकादश में शामिल हों या नहीं.
प्लेइंग इलेवन से बाहर होने पर शमी ने कही यह बात
आईसीसी की एक विज्ञप्ति के मुताबिक शमी ने कहा कि यह खेल का एक हिस्सा है. टीम की जरूरतों को समझना महत्वपूर्ण है. यह संभव नहीं है कि आप हमेशा प्लेइंग इलेवन और टीम संयोजन का हिस्सा रहेंगे. जब हम नियमित रूप से खेलते हैं, तो किसी न किसी को बाहर बैठना होगा. इसके बारे में निराश होने का कोई मतलब नहीं है. जाहिर है, अगर आप एकादश में हैं तो यह अच्छा है लेकिन बेंच पर होने पर समझदारी होना भी महत्वपूर्ण है. वह भूमिका भी बहुत महत्वपूर्ण है.
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान)
शुभमन गिल
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
ईशान किशन
केएल राहुल
हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान)
सूर्यकुमार यादव
रवींद्र जडेजा
अक्षर पटेल
शार्दुल ठाकुर
जसप्रीत बुमराह
मोहम्मद शमी
मोहम्मद सिराज
कुलदीप यादव.
टीम इंडिया के मैचों का शेड्यूल
08 अक्टूबर : भारत vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई
11 अक्टूबर : भारत vs अफगानिस्तान, नई दिल्ली
14 अक्टूबर : भारत vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर : भारत vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर : भारत vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर : भारत vs इंग्लैंड, लखनऊ
02 नवंबर : भारत vs श्रीलंका, मुंबई
05 नवंबर : भारत vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर : भारत vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु