आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना टीम इंडिया से हो रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मोहम्मद शमी को आज पहला मैच खेलने का मौका मिला और उन्होंने पांच विकेट चटका दिए हैं. शमी के पांच विकेट के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को 273 के स्कोर पर रोक दिया. पहली बार न्यूजीलैंड की टीम ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर और कमेंटेटर हरभजन सिंह ने टीम इंडिया की लगाता पांचवीं जीत की भविष्यवाणी की है.
हरभजन ने की भविष्यवाणी
हरभजन सिंह ने संभावना जताई थी कि न्यूजीलैंड की टीम 280 रन तक बना सकती है. और न्यूजीलैंड 273 रन ही ना सकी. टीम इंडिया की जीत के बारे में हरभजन ने भविष्यवाणी की है कि भारत यह मुकाबला 6 विकेट से जीतेगा. अब यह देखना मजेदार होगा कि यह भविष्यवाणी कहां तक सच साबित होती है. हरभजन ने पहले भी टीम इंडिया को सलाह दी थी कि मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए और शमी ने आज कमाल की गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए.
हार्दिक पांड्या चोट के कारण बाहर
बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच के दौरान भारत को एक बड़ा झटका लगा. टीम के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या को टखने में चोट लग गई. स्टार ऑलराउंडर लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए. न्यूजीलैंड के खिलाफ उनको बाहर रखा गया है. ऐसे में हरभजन सिंह ने मेजबान टीम को सुझाव दिया था कि शार्दुल ठाकुर और रविचंद्रन अश्विन की जगह मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए.
हरभजन ने दो खिलाड़ियों को प्लेइंग XI में शामिल करने की दी थी सलाह
ऐसा लग रहा है जैसे टीम प्रबंधन ने हरभजन की सलाह मान ली. मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव को आज के मैच में मौका दिया गया है. हरभजन ने कहा था, 'अगर हार्दिक पंड्या फिट नहीं हैं तो यह भारत के लिए एक बड़ा मुद्दा है. वह हमारा संयोजन तय करते हैं और अगर वह नहीं खेलते हैं तो आपको इसे बदलना होगा. आप या तो ईशान किशन या सूर्यकुमार यादव को शुद्ध बल्लेबाज के रूप में खिला सकते हैं. शार्दुल ठाकुर की जगह मुझे लगता है कि मोहम्मद शमी को लाना चाहिए क्योंकि वह आपको ठोस 10 ओवर दे सकते हैं.'
इंग्लैंड के खिलाफ होगी हार्दिक पांड्या की वापसी
बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या पर अपडेट देते हुए कहा था कि टीम इंडिया के उप-कप्तान हार्दिक पंड्या को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के मैच के दौरान अपनी ही गेंदबाजी पर क्षेत्ररक्षण करते समय बाएं टखने में चोट लगा बैठे हैं. ऑलराउंडर को स्कैन के लिए ले जाया गया और उन्हें आराम की सलाह दी गई है. बीसीसीआई मेडिकल टीम की निरंतर निगरानी कर रही है. बीसीसीआई ने आगे कहा कि हार्दिक 20 अक्टूबर को टीम के साथ धर्मशाला के लिए उड़ान नहीं भरेंगे और अब सीधे लखनऊ में टीम से जुड़ेंगे जहां भारत इंग्लैंड से खेलेगा