भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में आज वर्ल्ड कप 2023 का अहम मुकाबला खेला जा रहा है. भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 273 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया. यह मोहम्मद शमी के पांच विकेट की मदद से संभव हुआ. शमी को आज वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला खेलने का मौका मिला और अपने पहले ही मैच में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की. तीन बल्लेबाजों को तो शमी ने क्लीन बोल्ड कर दिया. उन्होंने अपने एक ओवर में दो लगातार गेंद पर दो बल्लेबाजों को बोल्ड किया. दोनों बार स्टंप उखड़ गए.
इन बल्लेबाजों को शमी ने किया आउट
मोहम्मद शमी को पहली सफलता सलामी बल्लेबाज विल यंग के रूप में मिली. उन्होंने यंग को बोल्ड कर दिया. उसके बाद शमी ने रचिन रवींद्र को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया जो कई जीवनदान के बाद 75 रन बना चुके थे. सबसे ज्यादा 130 रन बनाने वाले डेरिल मिशेल भी शमी का ही शिकार बनें. मिशेल सैंटनर और मैट हेनरी को शमी ने एक ही ओवर की दो लगातार गेंद पर बोल्ड किया.
वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी
मैच : 12
विकेट : 36
औसत : 15.02
स्ट्राइक रेट : 17.6
इकोनॉमी : 5.09
वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट
44 - जहीर खान
44 - जवागल श्रीनाथ
36 - मोहम्मद शमी
31 - अनिल कुंबले
29 - जसप्रीत बुमरा
28 - कपिल देव
विश्व कप में पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
2 - मोहम्मद शमी
1 - कपिल देव
1 - वेंकटेश प्रसाद
1 - रोबिन सिंह
1 - आशीष नेहरा
1 - युवराज सिंह
विश्व कप में सर्वाधिक 4 से अधिक विकेट लेने का कारनामा
6 बार - मिशेल स्टार्क
5 बार - इमरान ताहिर
5 बार - मोहम्मद शमी
किसी अन्य भारतीय गेंदबाज के नाम विश्व कप में दो बार से अधिक 4 से अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड नहीं है.
कुलदीप ने लुटाए सबसे ज्यादा रन
भारत के लिए मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 54 रन देकर करियर में तीसरी बार पांच विकेट चटकाए. बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव महंगे साबित हुए. उन्होंने अपने 10 ओवर में 73 रन लुटाए, हालांकि उन्हें भी दो सफलता मिली. मोहम्मद सिराज (45 रन पर एक विकेट) और जसप्रीत बुमराह (45 रन पर एक विकेट) ने किफायती गेंदबाजी करते हुए एक-एक विकेट अपने नाम किया.
पहली बाद दबाव में दिखे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज
भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के कारण न्यूजीलैंड के बल्लेबाज पूरे टूर्नामेंट में पहली बार दबाव में दिखे. टीम अंतिम 13 ओवर में भारत की सटीक गेंदबाजी के सामने 68 रन ही बना सकी. दोनों सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और विल यंग को खोने के बाद रचिन रविंद्र और डेरिल मिशेल ने पारी को संभाला. रवींद्र 75 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मिशेल ने 130 रनों की पारी खेली.