IND Vs AUS Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. सभी टीमें इसके लिए तैयारी कर रही है. फैंस को उम्मीद है कि इस दौरान एक बेहतरीन मुकाबला देखने को मिलेगा और भारत 12 साल बाद तीसरी बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम करेगा. लेकिन, एक ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर ने ऐसी भविष्यवाणी की है जिसके सच होने ने ना केवल भारत की उम्मीदों पर पानी फिरेगा बल्कि, पूरा भारत शर्म से पानी-पानी हो जाएगा. हम बात कर रहे है ऑस्ट्रेलिया के ओपनर मिचेल मार्श के बारे में.
पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान कहा
मिचेल मार्श आईपीएल भी खेलते है और फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े हुए है. इसी वजह से दिल्ली कैपिटल्स के एक पुराने पॉडकास्ट में बातचीत के क्रम में उन्होंने कुछ ऐसा बयान दिया था जो अचानक से सुर्खियों में आ चुका है. उन्होंने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले पर अपनी प्रतिक्रिया पहले ही दी थी और भविष्यवाणी करते कहा था कि अगर भारतीय टीम के साथ उनका फाइनल का मुकाबला होता है तो ऑस्ट्रेलिया फाइनल में 450/2 का स्कोर बनाएगा और भारत को 65 रन पर आउट कर खिताब जीत लेगा.
कितनी सच होगी भविष्यवाणी?
वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होना अब तय हुआ है. ऐसे में उनकी पहली भविष्यवाणी तो सच हो चुकी है लेकिन, दूसरी भविष्यवाणी सच होने की कोई भी आशंका नजर नहीं आ रही है. भारतीय टीम जिस तरह के फॉर्म से गुजर रही है वैसे में भारत के खिलाफ 50 ओवर तक टिक पाना भी ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी चुनौती होगी. वहीं, गेंदबाजों को भी भारतीय विकेट चटकाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है.
2013 के बाद से कोई ICC खिताब भारत के पास नहीं
भारत के पास 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय खिताब नहीं है, ऐसे में फाइनल से पहले सभी भारत के लोगों की उम्मीदें चरम पर है. हालांकि, भारत का मुकाबला उस टीम से है जो इस वर्ल्ड कप में लगातार 8 मुकाबले जीत कर आई है. लेकिन, भारतीय टीम खुद लगातार 10 मुकाबले जीतकर यहां पहुंची है. साथ ही उससे पहले हुए सीरीज में भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह पटखनी दी थी. ऐसे में यह भविष्यवाणी सही तो कहीं से होता नजर नहीं आ रहा है लेकिन, उलट जरूर हो सकता है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया : ट्रेविस हेड, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड.