आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम सोमवार को लाहौर पहुंची. लाहौर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बाबर के परिजनों ने उनकी अगवानी की. विश्व कप में नाकामी की निराशा उनके चेहरे पर साफ देखी जा रही थी. बाबर आजम एंड कंपनी जब लाहौर पहुंची, तो एयरपोर्ट पर एक भी फैन्स नजर नहीं आए. हालांकि कुछ लोगों ने इस दौरान बाबर किंग के नारे लगाए.
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम का निराशाजनक प्रदर्शन
वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. 9 मैचों में पाकिस्तान की टीम को केवल चार में ही जीत दर्ज कर पाई, जबकि पांच मैचों में उसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर रहते हुए पाकिस्तान का वर्ल्ड कप में सफर समाप्त हुआ.
आखिरी मैच भी नहीं जीत पाया पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम का वर्ल्ड कप में आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ था. जिसमें उसे असंभव को संभव करते हुए इंग्लैंड पर बड़ी जीत दर्ज करना था, जिससे वो सेमीफाइनल में पहुंच सकता था. लेकिन सारी उम्मीदें धरी की धरी रह गईं और इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 93 रनों से हरा दिया.
बाबर आजम पर कप्तानी छोड़ने का दबाव
वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद जहां पाकिस्तान क्रिकेट में इस्तीफों का दौर जारी है, वहीं बाबर आजम पर भी लगातार कप्तानी छोड़ने का दबाव बढ़ता जा रहा है. हालांकि खबर है कि वह स्वयं अपना पद नहीं छोड़ेंगे और इस मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के फैसले का इंतजार करेंगे.
पीसीबी चीफ से मिलेंगे बाबर आजम
खबर आ रही है कि बाबर आजम इस सप्ताह पीसीबी प्रमुख जका अशरफ से मिलेंगे और बैठक के बाद सभी प्रारूपों की कप्तानी पर फैसला लेंगे. मालूम हो भारत के खिलाफ मैच हारने के बाद खबर आई थी कि बाबर आजम का जका अशरफ ने फोन उठाना बंद कर दिया था. लगातार चार मैच हारने के बाद बाबर आजम को चेतावनी भी दे दी गई थी कि उनकी कप्तानी पर फैसला वर्ल्ड कप प्रदर्शन के आधार पर लिया जाएगा.
खराब प्रदर्शन के बाद बाबर को कप्तानी से हटाने की मांग
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लचर प्रदर्शन के बाद बाबर को कप्तानी से हटाने की मांग की जाने लगी है. पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ियों ने साफ तौर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है कि अगर टीम को फिर से जीत के लय में लाना है, तो कई बदलाव करने की जरूरत है. हालांकि पीसीबी प्रमुख अशरफ ने कहा था कि कोई फैसला करने से पहले इस मामले में वह पूर्व क्रिकेटरों की राय लेंगे.
2019 में बाबर आजम ने वनडे की कप्तानी संभाली थी
बाबर को पहली बार 2019 में सीमित ओवरों की टीम का कप्तान बनाया गया था जबकि 2021 में उन्होंने टेस्ट टीम की कप्तानी भी संभाल ली थी. उन्होंने दो एशिया कप, दो टी20 विश्व कप और मौजूदा वनडे विश्व कप में पाकिस्तान का नेतृत्व किया, लेकिन इस बीच उनकी टीम कोई खिताब नहीं जीत पाई.
बाबर के हटने पर ये खिलाड़ी संभाल सकते हैं पाकिस्तान टीम की कमान
पाकिस्तान को दिसंबर जनवरी में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के दौरे पर जाना है. अगर पीसीबी कप्तान को बदलता है तो फिर वह बल्लेबाज शान मसूद, विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी में से किसी एक को यह जिम्मेदारी सौंप सकता है.