28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

रोहित शर्मा और उनके साथियों ने मोबाइल पर देखा महिला टीम का मैच, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

रविवार को कप्तान रोहित शर्मा के बिना टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को हराकर टी-20 सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली. वहीं, रोहित शर्मा महिला क्रिकेट का मुकाबला देख रहे थे. अपने साथियों के साथ वे गोल्ड मेडल का मैच मोबाइल पर देख रहे थे. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक मैच में हार का सामना करना पड़ा. टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के लिए आखिरी ओवर में नौ रन नहीं बना पायी. नतीजतन, हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा. मैच असली रोमांचक साबित हुआ और अंतिम ओवर में भारत को जीत के लिए 17 रन चाहिए थे और अंतिम दो ओवर में चार विकेट हाथ में थे. हालांकि, मेगन शुट्ट और जेस जोनासेन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना उत्साह बनाये रखा और अंत में, ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की.

गोल्ड के लिए हुआ रोमांचक मुकाबला

जैसा कि मैच अंतिम क्षणों में था, भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने भी फ्लोरिडा में राष्ट्रमंडल खेलों का फाइनल मुकाबला मोबाइल फोन पर देखा. भारतीय क्रिकेट टीम के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल ने रोहित शर्मा और उनके साथी खिलाड़ियों के महिला क्रिकेट का मैच देखते तस्वीर पोस्ट की है. सभी इस तस्वीर में एक मोबाइल फोन की स्क्रीन पर ध्यान लगाये हुए हैं. कैप्शन दिया गया, एजबेस्टन में नेल-बिटर. B2022 फाइनल में टीम इंडिया की प्रगति के नजर बनाये सीनियर पुरुष टीम.

Also Read: CWG 2022: पीएम मोदी ने सिल्वर मेडल जीतने पर महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी, कहा- पहला पदक हमेशा खास
पुरुष टीम ने मोबाइल पर देखा मैच

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने रविवार को पांचवें और अंतिम टी20 मैच में वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज 4-1 से अपने नाम की. रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और भुवनेश्वर कुमार को अंतिम गेम के लिए आराम दिया गया था. सीडब्ल्यूजी महिला क्रिकेट फाइनल की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

ऑस्ट्रेलिया नौ रन से जीता

बेथ मूनी की 61 रनों की पारी के कारण ऑस्ट्रेलिया ने 161/8 रन बनाये. भारत की ओर से रेणुका सिंह और स्नेह राणा ने दो-दो विकेट लेकर वापसी की. 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स के साथ ड्राइवर की सीट पर थी. हालांकि, टीम 118/2 से गिरकर 152 पर ऑल आउट हो गयी और अंत में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की.

Also Read: CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स के समापन समारोह में ध्वजवाहक होंगे शरत कमल और निकहत जरीन
हरमनप्रीत कौर ने बनाये 65 रन

भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत ने सर्वाधिक 65 रन की पारी खेली. इससे पहले रविवार को न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराकर महिला क्रिकेट में कांस्य पदक जीता था. भारतीय महिला हॉकी टीम ने भी कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक अपने नाम किया है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें