16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup Hockey: चीन से 1-4 गोल से हारी भारतीय महिला टीम, मुमताज के गोल से बची लाज

Asia Cup Hockey: Asia Cup Hockey: भारतीय महिला हॉकी टीम को एशिया कप में पहली पराजय का सामना करना पड़ा, जब सुपर 4 चरण के मैच में गुरुवार को मेजबान चीन ने उसे 4-1 से हराया. भारत के लिये एकमात्र गोल मुमताज खान ने 39वें मिनट में किया, जबकि चीन के लिये झोउ मेइरोंग (चौथा और 56वां मिनट), चेन यांग (31वां) और तान जिंझुयांग (49वां) ने गोल दागे. भारतीय टीम पूल चरण में अपराजेय रही थी. उसने थाईलैंड और सिंगापुर को हराया जबकि जापान से ड्रॅा खेला. सुपर 4 चरण के पहले मैच में उसने कोरिया को 4-2 से हराया था. सुपर 4 की शीर्ष दो टीमें 14 सितंबर को फाइनल खेलेंगी.

Asia Cup Hockey: भारतीय महिला हॉकी टीम गुरुवार को हांग्जो में महिला एशिया कप 2025 के अपने दूसरे सुपर4 पूल मैच में मेजबान चीन से 1-4 से हार गई. मुमताज खान (38वें मिनट) भारत की ओर से एकमात्र गोल करने वाली खिलाड़ी रहीं, जबकि ज़ू मीरोंग (4वें मिनट, 56वें ​​मिनट), चेन यांग (31वें मिनट) और टैन जिनझुआंग (47वें मिनट) ने चीन के लिए गोल किए. पहला क्वार्टर काफी रोमांचक रहा, जिसमें दोनों टीमों ने सर्कल में आक्रामक रुख अपनाया और अच्छे मौके बनाए. शुरुआत में ही चीन ने पहला गोल कर दिया. चौथे मिनट में, भारत ने एक अच्छा बचाव किया, लेकिन रिबाउंड पर गेंद जू मीरोंग (4वें मिनट) के पास पहुंची, जिन्होंने उसे खाली पड़े गोलपोस्ट में डाल दिया. Asia Cup Hockey Indian womens team lost to China by 1-4 goals

भारत ने कई पेनल्टी कॉर्नर गंवाए

भारत ने बराबरी के लिए लगातार प्रयास किए, लेकिन वे गोलपोस्ट के सामने वे पर्याप्त रूप से प्रभावी नहीं रहे. भारत ने 10वें मिनट में अपना पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया, लेकिन चीनी रशर्स को भेद नहीं सका. दूसरे क्वार्टर में भी काफी रोमांचक मुकाबले हुए, लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई. पहले हाफ के आखिरी पांच मिनटों में, भारत ने खेल की गति बढ़ा दी और चीनी डिफेंस पर लगातार दबाव बनाया और गेंद पर कब्जा जमाकर अपना पहला गोल करने की कोशिश की. 27वें मिनट में, भारत ने एक और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया, लेकिन वह भी गोल नहीं बन पाया क्योंकि वे ब्रेक तक एक गोल से पीछे थे.

मुमताज ने भारत के लिए पहला और एकमात्र गोल दागा

तीसरे क्वार्टर के पहले ही मिनट में, चीन ने एक भाग्यशाली गोल करके अपनी बढ़त और बढ़ा ली, क्योंकि भारत ने अपने ही सर्कल में गेंद गोल के सामने एक अनजान चेन यांग (31वें मिनट) को दे दी. उन्होंने आसान फिनिश के साथ गोल कर दिया. चीन ने दिन का अपना पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया, लेकिन उनका प्रयास गोल से दूर चला गया. 38वें मिनट में, मुमताज खान (38वें मिनट) ने भारत के लिए एक शानदार फील्ड गोल करके स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. लालरेम्सियामी ने सर्कल के किनारे गेंद मुमताज को पास की, जहां से उन्होंने दूर से एक शक्तिशाली बैक-हैंड शॉट लगाकर भारत के लिए पहला गोल दागा.

12 सितंबर को जापान से भारत की टक्कर

भारत के गोल के कुछ ही क्षणों बाद, जू मीरोंग ने गोल की ओर नजदीक से एक शॉट लगाया, लेकिन भारत की बिचु देवी ने शानदार रिफ्लेक्स का प्रदर्शन करते हुए उसे बचा लिया और स्कोरलाइन को बनाए रखा. चीन ने अंतिम क्वार्टर की शुरुआत मजबूती से की और अपने खाते में एक और गोल जोड़ लिया. 47वें मिनट में उन्हें एक पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे तान जिनझुआंग (47वें मिनट) ने डिफेंडर की स्टिक से डिफ्लेक्शन पर गोल में बदल दिया. 56वें ​​मिनट में ज़ू मीरोंग (56वें ​​मिनट) के एक और फील्ड गोल की मदद से चीन ने एक और गोल करके मैच को पक्का कर लिया और महिला एशिया कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया. भारत अब सुपर4 पूल के अपने तीसरे मैच में 12 सितंबर को जापान के खिलाफ खेलेगा, जिसमें वह जीत हासिल कर फाइनल में जगह पक्की करना चाहेगा तथा प्रतिष्ठित खिताब के लिए मेजबान चीन से फिर भिड़ेगा.

ये भी पढ़ें…

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में कितनी बार जीती टीम, सभी फॉर्मेट के रिकॉर्ड यहां देखें

महज 27 गेंद पर जीता भारत, T20I का सबसे तेज रन चेज इस देश के नाम, देखें पूरी लिस्ट

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel