21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup Hockey: जापान के साथ 1-1 से मैच ड्रॉ, फिर भी फाइनल में भारत की महिला हॉकी टीम

Asia Cup Hockey: महिला एशिया कप हॉकी 2025 के सुपर चार के अपने आखिरी मुकाबले में भारतीय महिला हॉकी टीम ने जापान के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला. इसके साथ ही भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गया है. भारत की ओर से एक मात्र गोल ब्यूटी डुंगडुंग ने किया.

Asia Cup Hockey: भारतीय महिला हॉकी टीम ने शनिवार को हांग्जो में महिला एशिया कप 2025 में जापान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 1-1 से ड्रॉ खेला. अगर चीन कोरिया को हरा देता है या तीन गोल से कम अंतर से हार से बचता है, तो भारत महिला एशिया कप 2025 के फाइनल में पहुंच जाएगा. हॉकी इंडिया की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, जापान के खिलाफ मैच में भारत ने ब्यूटी डुंगडुंग (7वें मिनट) के गोल से शुरुआत में ही पहला गोल दागा, जबकि शिहो कोबायाकावा (58वें मिनट) ने जापानी टीम के लिए बराबरी का गोल दागा. भारत ने मुकाबले के शुरुआत में बेहतर प्रदर्शन किया और पहले कुछ मिनटों में ही ब्यूटी के गोल से टीम को बढ़त मिल गई. Asia Cup Hockey India women hockey team still in the final after a 1-1 draw with Japan

भारत के लिए एक मात्र गोल ब्यूटी डुंगडुंग ने किया

जापान ने आक्रमण में कुछ प्रयास किए, लेकिन ब्यूटी डुंगडुंग (7वें मिनट) ने नेहा के शॉट को गोल में डालकर स्कोर 1-0 कर दिया, जिससे जापान को जल्द ही पीछे धकेल दिया. भारत ने आक्रमण जारी रखा और पहले क्वार्टर के अंतिम क्षणों में खेल का पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया, जिसका अंत 1-0 के स्कोर के साथ हुआ. जापान दूसरे क्वार्टर में बराबरी के गोल की तलाश में उतरा और शुरुआती कुछ मिनटों में ही बढ़त बनाए रखी. जापान ने एक पेनल्टी कॉर्नर भी जीता, लेकिन भारत ने बिना ज्यादा परेशानी के उन्हें रोके रखा. जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ा, भारतीय महिला हॉकी टीम ने गेंद पर कब्जा जमाना शुरू कर दिया.

एक से ज्यादा गोल नहीं कर पाया भारत

भारत ने इसके बाद आक्रमण की तैयारी शुरू कर दी. हालांकि, जापान का डिफेंस मजबूत रहा और फिर उन्होंने पहले हाफ के अंतिम क्षणों में भारत पर दबाव बनाया. हालाँकि, भारत के डिफेंस ने उन्हें दूर ही रखा और ब्रेक तक स्कोर 1-0 रहा. तीसरे क्वार्टर में भारतीय महिला हॉकी टीम ने जापान के डिफेंस के खिलाफ बढ़त बना ली. लालरेम्सियामी अक्सर आक्रमण के केंद्र में थीं. हालांकि, जापानी टीम ने डटे रहकर दबाव झेला. इस क्वार्टर में भारत का आक्रमण जोरदार रहा और लगातार हमले जारी रहे, लेकिन वे अपने दबदबे को और मजबूत करने के लिए दूसरा गोल नहीं कर पाए. ब्रेक के समय भारत 1-0 से आगे था.

भारत का डिफेंस काफी मजबूत

अंतिम क्वार्टर में जापान ने बराबरी के लिए आक्रामक रुख अपनाया. गत विजेता दबाव में थे और भारतीय महिला हॉकी टीम का डिफेंस जापानी हमलों को नाकाम करता रहा. क्वार्टर के मध्य में, भारत ने वापसी की और कई पेनल्टी कॉर्नर हासिल करके विरोधियों पर दबाव बनाया. अंतिम मिनटों में, जापान ने शिहो कोबायाकावा (58वें मिनट) के जरिए गोल करके स्कोर 1-1 कर दिया. अंततः, दोनों टीमें बराबरी पर रहीं और हूटर बजने तक स्कोर 1-1 से बराबर था. इस ड्रॉ से भारत लगभग फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है.

ये भी पढ़ें:-

Asia Cup 2025: वसीम अकरम की IND vs PAK पर भविष्यवाणी, भारत भले ही ताकतवर, लेकिन पाकिस्तान के पास…

पाकिस्तान के खिलाफ क्या होगा संजू सैमसन का बैटिंग ऑर्डर? बैटिंग कोच ने इस नंबर का किया इशारा

च्च च्च च्च! अंग्रेजों ने की रबाडा की बेरहम पिटाई, बिगड़ गया आंकड़ों का हुलिया, दर्ज हुए शर्मनाक रिकॉर्ड

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel