30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉब वूल्मर की यादें ताजा हो जायेंगी जब भिड़ेंगे पाकिस्तान और आयरलैंड

एडिलेड : विश्वकप 2007 से पाकिस्तान को बाहर करने वाली टीम आयरलैंड के साथ पाकिस्तान का मुकाबला रविवार को एडिलेड ओवल में होगा. 17 मार्च 2007 को आयरिश टीम ने सबीना पार्क जमैका में पाकिस्तान को ग्रुप मैच में हरा दिया था, इस हार के बाद पाकिस्तान विश्व कप से बाहर हो गया था लेकिन […]

एडिलेड : विश्वकप 2007 से पाकिस्तान को बाहर करने वाली टीम आयरलैंड के साथ पाकिस्तान का मुकाबला रविवार को एडिलेड ओवल में होगा. 17 मार्च 2007 को आयरिश टीम ने सबीना पार्क जमैका में पाकिस्तान को ग्रुप मैच में हरा दिया था, इस हार के बाद पाकिस्तान विश्व कप से बाहर हो गया था लेकिन उसे इससे भी बड़ा झटका एक दिन बाद लगा जब उसके कोच बॉब वूल्मर किंग्सटन में होटल के बाथरुम में मृत पाये गये.

वूल्मर मधुमेह की दवा लिया करते थे. इस 58 वर्षीय कोच का शरीर नग्न था और वह पीठ के बल लेटे हुए थे. उनके मुंह पर खून भी लगा हुआ था और लग रहा था कि उन्होंने उल्टी भी की थी.जब उनकी मौत सार्वजनिक हुई तो माना गया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था लेकिन यह भी कहा गया कि उन्होंने आत्महत्या की. इस मामले की लंबी जांच की गयी. इसमें हत्या की संभावना पर भी जांच हुई लेकिन 12 जून को जमैका पुलिस ने घोषणा कर दी कि वूल्मर की नैसर्गिक कारणों से मौत हुई थी.
पाकिस्तान की वर्तमान टीम में केवल यूनिस खान अकेले खिलाड़ी हैं जो 2007 की टीम का भी हिस्सा थे. उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें अब भी वूल्मर की कमी खलती है जो 2004 से तीन साल तक उनकी टीम के कोच रहे.यूनिस ने कहा, यह निश्चित तौर पर मेरे लिए भावनात्मक मैच होगा. मैं बाब को काफी याद करता हूं. उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट में बहुत योगदान दिया. उम्मीद है कि हम यह मैच और विश्व कप में कुछ और मैच जीतेंगे. बॉब की यादों को समर्पित करने के लिए इससे बेहतर और कुछ नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें