ePaper

युवक की चाकू से गोदकर हत्या, सड़क जाम

8 Dec, 2025 8:03 pm
विज्ञापन
युवक की चाकू से गोदकर हत्या, सड़क जाम

, थाना क्षेत्र में सोमवार के अहले सुबह सारेयां के चलाकपुर टोला स्थित नदी से एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के फतेपुर निवासी सन्नी बांसफोर (33) के रूप में की गई.

विज्ञापन

प्रतिनिधि,हुसैनगंज, थाना क्षेत्र में सोमवार के अहले सुबह सारेयां के चलाकपुर टोला स्थित नदी से एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के फतेपुर निवासी सन्नी बांसफोर (33) के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि सन्नी बांसफोर जिम करने वाले लोगों के लिए प्रोटीन पाउडर की डिलीवरी करता था. रविवार को पाउडर की डिलीवरी के लिए गया था.जो देर रात्रि तक घर नही लौटा.रात भर परिजन उसे ढूंढते रहे. लेकिन कही भी सुराग नही मिला.जिसके बाद मृतक की पत्नी अनिता देवी ने नगर थाना में गुमशुदगी का आवेदन देकर शिकायत की थी. तभी कुछ देर बाद सूचना मिली कि सरेयां के चलाकपुर टोला में सड़क किनारे एक लावारिश हालत में स्कूटी मिली हैं .जिस पर खून के धब्बे हैं. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस और सीओ दिब्य प्रकाश मामले की जांच में जुट गए. हत्या के आशंका के बाद पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर नदी में तलाश शुरू किया चार घंटे की मसक्कत के बाद गोताखोरों ने सन्नी का शव बरामद किया . इधर शव बरामद होने के बाद जैसे ही सूचना परिजनों को लगी की परिजन मौके पर पहुंच दहाड़ मार कर रोने लगे .पुलिस हत्या के बाद मामले की जांच करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है. बोरे में मिला सन्नी का शव बताया जाता हैं कि बरामद स्कूटी से तकरीबन 100 मीटर की दूरी से पुलिस ने नदी से बोरे में शव बरामद किया . सन्नी के शरीर पर काफी जख्म पाया गया. वही जख्म देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि सन्नी का पहले चाकू गोद कर हत्या की गई हैं. जिसके बाद बोरे में डालकर शव नदी में फेंक दिया गया हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सड़क जाम कर किया आगजनी हत्या के बाद हुसैनगंज पुलिस शव को लेकर पोस्टमार्टम कद लिए सदर अस्पताल पहुंची. जहां नाराज परिजनों ने शव को सड़क पर रख सदर अस्पताल के सामने सड़क जाम करते हुए आगजनी करना शुरू कर दिया. तकरीबन आधे घंटे तक आक्रोशित परिजन सड़क पर रहे और आगजनी होती रही. जाम होने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लग गई. जहां आक्रोशित परिजनों का कहना था कि अपराधियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए. वहीं सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे पदाधिकारियों ने आक्रोशितों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया और सड़क जाम को हटवाया. जिसके बाद वाहनों का आवा गमन शुरू हुआ. तीन भाइयों में सबसे बड़ा था सन्नी बताया जाता है कि मृतक सन्नी तीन भाइयों में सबसे बड़ा था .जो परिवार का पालन पोषण के लिए प्रोटीन पाउडर का डिलीवरी करता था .वही उसके दो भाई मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं . परिजनों ने बताया कि सन्नी के दो पुत्र आदर्श और आयुष हैं. इधर अपने पति की याद में सन्नी की पत्नी अनीता देवी बार-बार रोते-रोते अचेत हो जा रही थी .अनीता देवी अपने पति को बुलाने की गुहार लगा रही थी. बोले थानाध्यक्ष– युवक की हत्या हुई हैं. शव बरामद कर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौप दिया गया हैं. मामले की जांच की जा रही. मिहिर कुमार, थानाध्यक्ष, हुसैनगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
DEEPAK MISHRA

लेखक के बारे में

By DEEPAK MISHRA

DEEPAK MISHRA is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें