37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

National Hockey Championship 2021 : 11वीं नेशनल हॉकी चैंपियनशिप में दिल्ली ने गुजरात को 12-1 से किया पराजित

ओडिशा ने छत्तीसगढ़ को एकतरफा मैच में 9-0 से शिकस्त दी. ओडिशा की ओर से शानदार खेल का प्रदर्शन कराते हुए दीपा मोनिका ने 2 गोल किये, जबकि नेहा लकड़ा, कमला सिंह, संध्या कुजूर, अतेन टोप्पो, निकिता टोप्पो, व नेहा ने 1-1 गोल किये.

National Hockey Championship 2021, सिमडेगा न्यूज (रविकांत साहू) : झारखंड के सिमडेगा में चल रही 11वीं नेशनल हॉकी चैंपियनशिप के चौथे दिन शनिवार को कुल 6 मैच खेले गए. सबसे पहले खेले गए मैच में मणिपुर ने उत्तराखंड को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 7-5 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. मणिपुर की ओर से कमला देवी व टेखलेबांम असंगी ने 3-3 गोल किये, जबकि विद्यालक्ष्मी ने 1 गोल किया. वहीं उत्तराखंड की ओर से दीपा परिधार, आंचल, निशा, भावना, व प्रीति ने 1-1 गोल किये. दिल्ली और गुजरात के बीच एकतरफा मैच हुआ. दिल्ली ने गुजरात को 12- 1 से पराजित किया. दिल्ली की ओर से मुस्कान ने 3, प्रियंका ने 4, दिव्या ने 2 तथा सोनू ने 3 गोल किये. वहीं गुजरात की ओर से एक मात्र गोल प्राची ने किया.

तीसरे मैच में ओडिशा ने छत्तीसगढ़ को एकतरफा मैच में 9-0 से शिकस्त दी. ओडिशा की ओर से शानदार खेल का प्रदर्शन कराते हुए दीपा मोनिका ने 2 गोल किये, जबकि नेहा लकड़ा, कमला सिंह, संध्या कुजूर, अतेन टोप्पो, निकिता टोप्पो, व नेहा ने 1-1 गोल किये. हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच में संघर्षपूर्ण मुकाबला हुआ. संघर्षपूर्ण मुकाबले में मध्य प्रदेश की टीम ने 3-1 से हिमाचल प्रदेश को पराजित किया. मध्यप्रदेश की ओर से रेनु भरद्वाज, आमनी व पुनम पाल ने 1-1 गोल किया, जबकि हिमाचल की ओर से नेहा कुमार ने 1 गोल किया.

Also Read: ग्रामीणों से रू-ब-रू हुए झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, कैंप लगाकर समस्याओं के समाधान का दिया निर्देश

चंडीगढ़ और बिहार के बीच भी एकतरफा मैच देखने को मिला. चंडीगढ़ की टीम ने बिहार को 9-1 से पराजित किया. चंडीगढ़ की ओर से पलक, नविता व सोनिया देवी ने 2-2 गोल किये, जबकि प्रियंका, पुनीत कोर, अनमोलदीप ने 1-1 गोल किये. शिनवार को खेले गये अंतिम मैच में गोवा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जम्मू-कश्मीर को 4-0 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. गोवा की ओर से परजवाल हरमालकर ने 2 गोल किये. वहीं युक महतो व नीकिता नाइक ने 1-1 गोल किये.

Also Read: Coronavirus In Jharkhand : सावधान ! झारखंड की राजधानी रांची में कोरोना ब्लास्ट, 55 यात्री निकले कोरोना पॉजिटिव

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें