Saraikela: नशा और जुआ विकास में सबसे बड़ी बाधा, गौड़ सेवा संघ के कार्यक्रम में पूर्व CM चंपाई सोरेन ने चेताया

पूर्व CM चंपाई सोरेन का स्वागत करते गौड़ समाज के लोग.
Saraikela: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने गौड़ सेवा संघ के एक कार्यक्रम में युवाओं को नशे और जूए से दूर रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि नशा और जुआ समाज के विकास में सबसे बड़ी बाधा है.
प्रताप मिश्रा
Saraikela: गम्हारिया प्रखंड के आदित्यपुर के आसंगी बस्ती में शुक्रवार को गौड़ सेवा संघ का 35वां संकल्प दिवस धूमधाम से मनाया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और सरायकेला विधायक चंपाई सोरेन मौजूद थे, उन्होंने इस मौके पर कहा कि मानव एक सामाजिक प्राणी है. मानव को समाज में रहकर समाज की सामाजिक कार्य में भागीदारी निभाना चाहिए, इसके साथ-साथ समाज के पूर्ण विकास में सहयोग करनी चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री सोरेन ने गौड़ समाज के लोगों को अपनी भाषा, संस्कृति व परंपरा को लेकर जागरूक रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा हमें एकजुट होकर समाज का विकास करना होगा.
नशे से दूर रहें युवा : चंपाई सोरेन
पूर्व मुख्यमंत्री ने नशा और जुए को समाज के विकास में सबसे बड़ा बाधक बताया. उन्होंने लोगों को इससे दूर रहने की सलाह दी. उन्होंने महिलाओं से समाज के विकास में अहम भूमिका निभाने की अपील की. उन्होंने गौड़ समाज के विकास व समाज मे मौजूद समस्याओं के समाधान को लेकर हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिया. विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित गौड़ सेवा संघ स्टेयरिंग कमेटी के चेयरमेन मारकंडो महाकुड़ ने गौड़ सेवा संघ के स्थापना काल से वर्तमान सफर तक की विस्तार से जानकारी दी. गौड़ सेवा संघ के अध्यक्ष पितोवास प्रधान ने कहा गौड़ सेवा संघ का एकमात्र उद्देश्य पूरे मानव समाज का विकास करना है, जिसको लेकर गौड़ सेवा संघ गौड़ विकास रथ कार्यक्रम की शुरुआत की है.
गौड़ समाज ने निकाला जागरुकता रथ
उन्होंने बताया कि यह रथ गौड़ बहुल गांव में जाकर लोगों को शिक्षा समेत अन्य विषयों पर जागरूक करने का काम कर रहा है. गौड़ सेवा संघ के महासचिव भाष्कर महाकुड़ ने समाज के युवाओं को लक्ष्य पर फोकस करते हुए समाज से जुड़कर समाज हित में काम करने की बात कही. उन्होंने समाज के विकास में भागीदार बनने की बात कही. संकल्प दिवस में पूरे कोल्हान और आसपास के हजारों महिला-पुरुष शामिल हुए और गौड़ समाज के कल्याण एवं विकास को लेकर सामाजिक परिचर्चा में भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान गौड़ समाज में सामाजिक कार्य करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा समाज का एक स्मारिका का भी विमोचन किया गया.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस को दी गई श्रद्धांजलि
मौके पर गौड़ सेवा संघ के कोषाध्यक्ष चीनीवास प्रधान, भास्कर महाकुड़, मायाधर बेहरा, अशोक प्रधान, हरेकृष्ण प्रधान, मुरलीधर प्रधान, नागेश्वर प्रधान, काशीनाथ प्रधान, कृष्णा प्रधान, रंजीत प्रधान दीपक गिरी, अश्विनी प्रधान, कलाकार गौड़, परमेश्वर प्रधान, हेमसागर प्रधान, अभिमन्यु गोप, रंजीत प्रधान, प्रहलाद गोप, यशवंत प्रधान, जगन्नाथ प्रधान, मनोहर गोप, कमल महाकुड़ और राजू प्रधान सहित हजारों महिला और पुरुष उपस्थित थे. कार्यक्रम में स्वागत भाषण महासचिव भास्कर महाकुड ने दी. संचालन जिला सचिव मुरलीधर प्रधान ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष हरेकृष्णा प्रधान ने किया. कार्यक्रम के दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
ये भी पढ़ें…
Hazaribagh: 1 करोड़ की अफीम के साथ 3 गिरफ्तार, बोरे में लेकर बाइक से घूम रहे थे स्मगलर
Dhanbad Special Story: बीआईटी सिंदरी में 4,500 स्टूडेंट्स पर सिर्फ 115 टीचर, 191 पोस्ट खाली
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. झारखंड की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




