ePaper

जमीन विवाद में हुई मारपीट की घटना में 70 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

5 Dec, 2025 5:17 pm
विज्ञापन
जमीन विवाद में हुई मारपीट की घटना में 70 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट हुई.

विज्ञापन

करगहर और जगदतपुर गांव में हुई मारपीट की घटना पूर्व प्रमुख पति और अधिवक्ता समेत 13 लोगों को पुलिस ने भेजा जेल फोटो- 11- पुलिस गिरफ्तार में मारपीट के आरोपित. प्रतिनिधि, करगहर करगहर थाना क्षेत्र के करगहर और जगदतपुर गांव में गुरुवार को जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट हुई. इसमें एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी का इलाज करगहर स्थित सीएचसी और सासाराम सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं, दोनों जगहों से पुलिस ने मारपीट की घटना में शामिल 13 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल दिया. इस बाबत करगहर थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय ने बताया कि गुरुवार को करगहर गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक अधिवक्ता समेत कुल तीन लोग घायल हो गये. इस संबंध में एक पक्ष की ओर से 12 लोगों और दूसरे पक्ष की ओर से आठ लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं, दूसरी ओर जगदतपुर गांव में भी जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में 12 लोग घायल हो गये. इस संबंध में एक पक्ष की ओर से 30 लोगों व दूसरे पक्ष की ओर से 20 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उन्होंने कहा कि दोनों ही घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए करगहर निवासी अधिवक्ता सुदर्शन सिंह, मुनेश्वर कुमार और कंचन कुमार को गिरफ्तार कर शुक्रवार न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. वहीं, जगदतपुर गांव में हुई मारपीट की घटना में शामिल एक पक्ष के राधेश्याम नोनिया, राजेश नोनिया, मुन्ना नोनिया, पूर्व प्रमुख पति धनजी नोनिया, मुखिया नोनिया,वंशनरायण नोनिया. वहीं, दूसरे पक्ष से राजेश नोनिया, संदीप नोनिया उर्फ भुअर नोनिया, सीताराम नोनिया उर्फ श्रीराम नोनिया को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि दोनो ही जगहों पर प्राथमिकी में नामजद अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
ANURAG SHARAN

लेखक के बारे में

By ANURAG SHARAN

ANURAG SHARAN is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें