ePaper

Bihar: बिहार में खुलेंगे नए चीनी मिल, सरकार ने दी मंजूरी, गन्ना मंत्री का बड़ा ऐलान

4 Dec, 2025 6:38 pm
विज्ञापन
Nitish-Kumar

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

Bihar: बिहार सरकार में गन्ना मंत्री संजय पासवान ने किसानों और युवाओं के खुशखबरी दी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी बंद पड़े चीनी मिल चालू किये जायेंगे और नये मिल भी खोले जायेंगे. इससे बिहार के किसान और युवाओं को लाभ मिलेगा.

विज्ञापन

Bihar: सोनपुर मेले में गन्ना मंत्री संजय पासवान ने बिहार के किसानों और उद्योग जगत के लिए एक बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि राज्य में बंद पड़े चीनी मिलों को फिर से शुरू करने और नयी चीनी मिलें लगाने के लिए सरकार के स्तर पर प्रयास शुरू कर दिया गया है. गन्ना मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस महत्वपूर्ण प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस दिशा में तेजी से काम करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च-स्तरीय कमिटी का गठन किया गया है, जिसमें कई सदस्य शामिल हैं.

जल्द उठाये जायेंगे निर्णायक कदम

मंत्री संजय पासवान ने आगे बताया कि जल्द ही इस संबंध में निर्णायक कदम उठाये जायेंगे. इस पहल से राज्य के युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा और उद्योग-धंधों को बढ़ावा मिलेगा. इसका सीधा लाभ गन्ना उत्पादक किसानों को होगा. गन्ना मंत्री किसानों के साथ हैं और उनकी सुविधा के लिए लगातार काम कर रहे हैं.

किसानों से सुझाव मांगा

मंत्री संजय पासवान ने कहा कि वे गन्ना की खेती को बढ़ावा देने के लिए नई तकनीकों पर काम कर रहे हैं. उन्होंने किसानों की मुख्य चुनौतियों के समाधान करने की बात कही. गन्ना मंत्री ने किसानों से खुले तौर पर सुझाव देने की अपील की, ताकि वे उनकी समस्याओं का समाधान बेहतर तरीके से कर सकें. उन्होंने कहा कि वह अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं और किसानों के हित में काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

इसे भी पढ़ें: बिहार के कई जिलों में अगले 48 घंटे में बढ़ेगी ठंड, चलेगी तेज हवा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

विज्ञापन
Paritosh Shahi

लेखक के बारे में

By Paritosh Shahi

परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें