ePaper

Bihar News: छपरा में चार दिन में दूसरी बार एनकाउंटर, दो अपराधियों को पुलिस ने मारी गोली

8 Aug, 2025 4:27 pm
विज्ञापन
patna police encounter

सांकेतिक तस्वीर

Bihar News: छपरा में पुलिस और अपराधियों के बीच गोलीबारी हुई. मुठभेड़ में पुलिस ने दो अपराधियों को पैर में गोली मारी है. छापेमारी करने गयी पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. बचाव में पुलिस ने दोनों को गोली मारी.

विज्ञापन

Bihar Encounter News: सारण जिले में एक और एनकाउंटर हुआ है. इसबार एकमा थाना क्षेत्र के तिलकार गांव में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है. शुक्रवार को छापेमारी करने गयी पुलिस के ऊपर अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. दो अपराधी पुलिस की गोली से जख्मी हुए हैं. इलाज के लिए दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया. जख्मी में 1 लाख रुपए का इनामी अपराधी मुन्ना मियां भी शामिल है. पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

दो कुख्यात को लगी गोली

मुठभेड़ के दौरान पुलिस और अपराधियों के बीच दर्जनों राउंड गोलियां चली है. पहले अपराधियों की ओर से गोलीबारी हुई. अपनी रक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई. पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से कुख्यात अपराधी मुन्ना मियां और रणजीत सिंह जख्मी हुए हैं. दोनों के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने तीन अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है.

दोनों अपराधियों को रेफर किया गया

गंभीर से जख्मी अपराधी मुन्ना मियां और रंजीत सिंह को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है. सूचना के बाद पुलिस पदाधिकारी की टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी है.

बोले एसएसपी…

सारण एसएसपी डॉ. कुमार आशीष सदर अस्पताल पहुंचे. एसएसपी ने बताया कि पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करने गई थी. जहां अपराधियों के साथ मुठभेड़ हो गई. अपराधियो ने अचानक पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए गोली चलायी. मुन्ना मियां और रंजीत सिंह के पैर में गोली लगी और दोनों को गिरफ्तार किया गया है. तीन अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं.

एक सप्ताह में दूसरी बार हुआ एनकाउंटर

बताते चलें कि बीते पांच अगस्त को सारण जिला के तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत चंचलिया दियारा क्षेत्र में छापेमारी के दौरान पुलिस की अपराधियों के साथ मुठभेड़ हुई थी, जहां अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में जिले के पानापुर थाना के रामदासपुर मोरिया गांव निवासी रंधीर कुमार उर्फ भुअर को पैर में गोली मारी थी और गिरफ्तार किया था. अपराधी के पास से लोडेड पिस्टल भी बरामद किया गया था.

(छपरा से हरि प्रकाश मिश्रा की रिपोर्ट)

विज्ञापन
ThakurShaktilochan Sandilya

लेखक के बारे में

By ThakurShaktilochan Sandilya

डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें