ePaper

नए साल में बिहार के इस जिले के लोगों को मिलेगा तीन मंजिला बस स्टैंड, लिफ्ट, वेटिंग रूम समेत मिलेंगी ये आधुनिक सुविधाएं

3 Jan, 2026 8:55 am
विज्ञापन
bus stand news| A three-storey bus stand is being built in Chhapra

AI से बनाई गई आधुनिक बस स्टैंड की सांकेतिक तस्वीर

Bihar News: वर्षों से आधुनिक बस स्टैंड का इंतजार कर रहे छपरा के लोगों के लिए खुशखबरी है. जिला परिषद की ओर से करीब 20 करोड़ रुपये की लागत से तीन मंजिला अत्याधुनिक बस स्टैंड का निर्माण शुरू हो चुका है, जो 2026 में बनकर तैयार होगा.

विज्ञापन

Bihar News: वर्षों से एक आधुनिक बस स्टैंड का इंतजार कर रहे प्रमंडलीय मुख्यालय छपरा के लोगों के लिए साल 2026 राहत लेकर आने वाला है. जिला परिषद की ओर से शहर में जल्द ही एक अत्याधुनिक तीन मंजिला बस स्टैंड का निर्माण किया जा रहा है. इस परियोजना पर करीब 20 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और फिलहाल स्थल पर मिट्टी भराई का काम तेजी से चल रहा है. अधिकारियों के अनुसार अब तक लगभग 20 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है, जबकि शेष निर्माण जून 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

तीन मंजिला होगा नया बस स्टैंड

यह नया बस स्टैंड जी प्लस-3 यानी तीन मंजिला होगा. खास बात यह है कि यहां बसों की व्यवस्था को पूरी तरह व्यवस्थित किया जाएगा. तीनों मंजिलों पर अलग-अलग तरह की बस सेवाएं संचालित होंगी. एक तल पर अंतरराज्यीय बसें, दूसरे पर राज्य के भीतर चलने वाली बसें और तीसरे तल पर स्थानीय बसों के लिए प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे. इससे यात्रियों को बस पकड़ने में आसानी होगी और शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या भी काफी हद तक कम होगी.

बस स्टैंड में मिलेंगी ये सुविधाएं

बस स्टैंड में यात्रियों की सुविधा का भी खास ख्याल रखा जाएगा. यहां प्रतीक्षालय (Waiting Room), टिकट काउंटर, साफ-सुथरे शौचालय, पीने के पानी और पार्किंग जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इसके अलावा बुजुर्गों और दिव्यांग यात्रियों के लिए भी विशेष इंतजाम किए जाने की योजना है.

छपरा जंक्शन की सेकंड एंट्री परियोजना से शहर को बड़ी सौगात

इसी के साथ छपरा जंक्शन की सेकंड एंट्री परियोजना ने भी शहर को बड़ी सौगात दी है. इस परियोजना पर करीब 50 से 55 करोड़ रुपये की लागत आई है. सेकंड एंट्री में आधुनिक भवन, चौड़ा प्रवेश द्वार, टिकट काउंटर, प्रतीक्षालय, लिफ्ट और एस्केलेटर की सुविधा दी गई है. फुट ओवरब्रिज के जरिए प्लेटफॉर्म तक पहुंचना अब आसान हो गया है. नई बस स्टैंड और जंक्शन की सेकंड एंट्री के शुरू होने से छपरा शहर के यात्रियों को आने वाले समय में काफी सुविधा मिलने की उम्मीद है.

Also Read: अब थाने के चक्कर खत्म! बिहार के DGP ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, सीधे पुलिस मुख्यालय पहुंचा सकते हैं शिकायत

विज्ञापन
Abhinandan Pandey

लेखक के बारे में

By Abhinandan Pandey

भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें