MP TET Result 2025 OUT: एमपी टीईटी का रिजल्ट जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

MP TET Result 2025 (सांकेतिक फोटो)
MP TET Result 2025 OUT: मध्य प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी MP TET परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है. मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल (MPESB) की तरफ से एमपी टीईटी परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अब अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट- esb.mp.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
MP TET Result 2025 OUT: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल (MPESB) की तरफ से एमपी टीईटी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट- esb.mp.gov.in पर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी.
आंकड़ों के अनुसार इस परीक्षा में कुल 160360 उम्मीदवार शामिल हुए थे. यह संख्या बताती है कि शिक्षण क्षेत्र में युवाओं का कितना रुझान है. बड़ी संख्या में उम्मीदवारों के शामिल होने से चयन प्रक्रिया चुनौतीपूर्ण हो गई. एमपीईएसबी ने परीक्षा को पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से कराने पर विशेष ध्यान दिया था.
MP TET Result 2025 ऐसे करें चेक
- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर एमपीटीईटी 2025 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
- स्क्रीन पर आपका रिजल्ट प्रदर्शित हो जाएगा.
- रिजल्ट को डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.
एमपी पीईटी परीक्षा का आयोजन 24 अप्रैल से 29 अप्रैल, 2025 के बीच हुआ था. इस बार परीक्षाएं 11 शहरों में हुई थीं. इसके लिए कुल 9882 पद निर्धारित किए गए थे. अब परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है.
सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद ध्यानपूर्वक उसकी जांच जरूर करें. इसमें अपना नाम, रोल नंबर, आवेदन संख्या, परीक्षा का नाम, प्राप्त अंक और अन्य जरूरी विवरणों को सही तरीके से मिलान कर लें. यदि किसी प्रकार की गलती या असमानता पाई जाती है तो तुरंत मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल (MPESB) से संपर्क करें. यह जांच करना जरूरी है ताकि भविष्य की चयन प्रक्रिया या दस्तावेज सत्यापन के समय किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े.
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल टीचर टेस्ट का रिजल्ट जारी, सिर्फ 2.47% पास, लाखों हुए फेल
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Ravi Mallick
रवि मल्लिक पिछले 7 सालों से डिजिटल पत्रकारिता से जुड़े हैं. स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही उनकी प्राथमिकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




