Vivah Panchami 2025: विवाह पंचमी के दिन लोग क्यों नहीं करते शादी, जानें यहां

विवाह पंचमी के दिन क्यों नहीं करनी चाहिए शादी
Vivah Panchami 2025: विवाह पंचमी को भगवान राम और माता सीता के दिव्य विवाह का दिन माना जाता है, लेकिन इसके बावजूद इस तिथि पर मानव विवाह नहीं किए जाते. परंपराओं के अनुसार राम–सीता के विवाह के तुरंत बाद आए कष्टों के कारण इस दिन शादी को अशुभ माना गया है. जानें पूरी मान्यता.
Vivah Panchami 2025: हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार विवाह पंचमी का दिन बेहद पावन माना जाता है, क्योंकि इसी दिन भगवान श्रीराम और माता सीता का दिव्य विवाह हुआ था. हर साल मार्गशीर्ष महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को यह पर्व मनाया जाता है. इस दिन भक्त राम-सीता के विवाह उत्सव को याद करते हुए पूजा, भजन और व्रत करते हैं. लेकिन एक दिलचस्प बात यह है कि विवाह पंचमी को राम-सीता के विवाह की सालगिरह होने के बावजूद लोग अपने घरों में शादी नहीं करते. आखिर ऐसा क्यों? ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा से आगे समझते हैं.
विवाह पंचमी 2025 की तिथि
हिंदू पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि की शुरुआत 24 नवंबर 2025 को रात 9:22 बजे होगी और यह तिथि 25 नवंबर को रात 10:56 बजे समाप्त होगी. उदयातिथि के अनुसार विवाह पंचमी का पर्व 25 नवंबर 2025 को मनाया जाएगा. इस दिन मंदिरों में खास पूजा, भक्ति कार्यक्रम और राम-सीता विवाह उत्सव का आयोजन किया जाता है.
इस दिन शादी क्यों नहीं की जाती?
धार्मिक मान्यता है कि विवाह पंचमी के दिन मानव विवाह करना शुभ नहीं माना जाता. कारण यह है कि राम-सीता के विवाह के तुरंत बाद ही उनके जीवन में कई कठिनाइयाँ शुरू हो गईं—जैसे श्रीराम का 14 वर्षों का वनवास, सीता माता का लक्ष्मण रेखा पार करते ही रावण के द्वारा अपहरण, अग्नि-परीक्षा जैसी पीड़ाएं और अंत में दोनों का अलगाव. इन घटनाओं को देखकर यह मान्यता बन गई कि इस तिथि पर विवाह करने से दांपत्य जीवन में भी बाधाएं और कष्ट आ सकते हैं. इसलिए पीढ़ियों से लोग इस दिन विवाह करने से बचते आए हैं.
ये भी पढ़ें: कब है विवाह पंचमी? जानिए पूजा विधि, तिथि और शुभ मुहूर्त
राम-सीता के विवाह के बाद आई कठिनाइयां
रामायण में वर्णन है कि विवाह के बाद श्रीराम को राजसिंहासन छोड़ना पड़ा, सीता माता को जंगल की कठिनाइयाँ झेलनी पड़ीं और अपहरण की पीड़ा सहनी पड़ी. बाद में न्याय के नाम पर उन्हें समाज के तानों का सामना करते हुए अलग भी होना पड़ा. इन दुखद घटनाओं के कारण विवाह पंचमी को आनंद के बजाय स्मरण-भाव का दिन माना गया है, इसी वजह से आधुनिक समय में भी इस दिन शादियां नहीं की जातीं.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. इस दौरान कंटेंट राइटिंग और मीडिया क्षेत्र में मेरी मजबूत पकड़ बनी. पिछले 5 वर्षों से मैं विशेष रूप से धर्म और ज्योतिष विषयों पर सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं, जो मेरे प्रमुख विषय रहे हैं और जिन पर लेखन मेरी खास पहचान है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और उनके गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी निरंतर भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है, जिससे मेरी लेखन शैली विविध और व्यापक बनी है. 📩 संपर्क : shaurya.punj@prabhatkhabar.in
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




