ePaper

Vastu Tips for Newlyweds: बेडरूम में करें ये उपाय, शादीशुदा जीवन में आएगी खुशहाली

24 Jan, 2026 10:16 pm
विज्ञापन
Vastu Tips For Bedroom

बेडरूम के लिए वास्तु टिप्स

Vastu Tips: अगर आपकी नई-नई शादी हुई है या शादी होने वाली है, तो अपने कमरे को सजाते समय वास्तु के इन नियमों का जरूर ध्यान रखें. सही वास्तु जीवन में खुशहाली लाता है, वहीं गलत वास्तु जीवन में नकारात्मकता ला सकता है.

विज्ञापन

Vastu Tips: शादी हर व्यक्ति के जीवन का एक अहम पड़ाव होता है. हर कपल चाहता है कि उसका शादीशुदा जीवन खुशहाल रहे और रिश्ते में प्रेम, सम्मान और तालमेल बना रहे. लेकिन कई बार रिश्ते में तनाव और मनमुटाव आने लगते हैं. इसका एक बड़ा कारण वास्तु दोष भी हो सकता है. वास्तु शास्त्र में नवविवाहित जोड़े के कमरे की सजावट, कमरे की दिशा और रंगों को लेकर कई जरूरी नियम बताए गए हैं. कहा जाता है कि जो लोग इन नियमों का पालन करते हैं, उनके दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहती है.

1. बेडरूम की सही दिशा चुनें

वास्तु शास्त्र के अनुसार, नवविवाहित जोड़े का बेडरूम घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में होना शुभ माना जाता है. यह दिशा रिश्ते में स्थिरता और मजबूती लाती है. उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में बेडरूम बनाने से बचना चाहिए.

2. बेड की सही पोजिशन रखें

बिस्तर हमेशा दीवार से सटा हुआ होना चाहिए और उसके नीचे कोई सामान नहीं रखना चाहिए. सोते समय कपल का सिर दक्षिण या पूर्व दिशा की ओर होना शुभ माना जाता है, इससे मानसिक शांति बनी रहती है.

3. बेडरूम का रंग

बेडरूम में हल्के गुलाबी, क्रीम, पीच या आसमानी रंग शुभ माने जाते हैं. बहुत गहरे रंग बेडरूम में नहीं लगवाने चाहिए. माना जाता है कि गहरे रंग रिश्ते में तनाव और गलतफहमी बढ़ा सकते हैं.

4. टूटी या बेकार चीजें

कमरे में टूटे शीशे, खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान या पुरानी यादों से जुड़ी बेकार चीजें नहीं रखनी चाहिए. इससे रिश्ते में खटास आ सकती है.

5. प्रेम का प्रतीक सजावट रखें

बेडरूम में जोड़े वाले शोपीस, कपल की तस्वीरें या प्रेम का प्रतीक मानी जाने वाली चीजें रखें. माना जाता है कि इससे आपसी समझ और भावनात्मक जुड़ाव मजबूत होता है.

6. शीशा रखने की सही जगह

वास्तु के अनुसार, बेड के सामने शीशा नहीं होना चाहिए. यदि कमरे में दर्पण हो, तो उसे इस तरह रखें कि सोते समय बिस्तर का प्रतिबिंब उसमें न दिखाई दे.

7. कमरे में साफ-सफाई रखें

बेडरूम हमेशा साफ और सुव्यवस्थित रखें. गंदगी और अव्यवस्था नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाती है, जिसका असर रिश्ते पर भी पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips for Love: वास्तु शास्त्र का सीक्रेट उपाय जो पति-पत्नी के बीच की नेगेटिविटी कर सकता है खत्म

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

विज्ञापन
Neha Kumari

लेखक के बारे में

By Neha Kumari

प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में अपना पहला कदम रखा है. यहां मैं धर्म और राशिफल बीट पर बतौर जूनियर कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं. इसके अलावा मुझे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर लिखने में रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें