Vastu Tips For Kitchen : वास्तु शास्त्र हमारे जीवन में संतुलन, पॉजिटिव एनर्जी म और सुख-शांति बनाए रखने का विज्ञान है. रसोईघर यानी किचन, घर की लक्ष्मी का स्थान माना गया है, जहां अन्न और एनर्जी का संचार होता है. यदि किचन में वास्तु नियमों का पालन न किया जाए, तो घर में दरिद्रता, बीमारियां और कलह का वास हो सकता है. खास रूप से रात को झूठे बर्तन छोड़ देना एक गंभीर वास्तु दोष माना गया है. यहां ऐसे वास्तु उपाय बताए जा रहे हैं जिन्हें हर गृहस्थ को अवश्य अपनाना चाहिए:-

– रात को झूठे बर्तन कभी न छोड़ें
वास्तु शास्त्र के अनुसार रात में झूठे बर्तन छोड़ना नेगेटिव एनर्जी को आकर्षित करता है. इससे घर में दरिद्रता का प्रवेश होता है और लक्ष्मी का वास नहीं होता. रात में भोजन करने के बाद बर्तन तुरंत धो देने चाहिए ताकि रसोईघर में स्वच्छता बनी रहे और शुभ ऊर्जा का प्रवाह बना रहे.
– रसोईघर को पूर्व या दक्षिण-पूर्व दिशा में रखें
रसोईघर की दिशा का विशेष महत्व है. वास्तु के अनुसार, अग्नि तत्व की दिशा दक्षिण-पूर्व होती है और वहीं किचन बनवाना शुभ रहता है. इससे घर में संतुलन बना रहता है और परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है.
– रसोई में गंदगी और अव्यवस्था न रखें
गंदगी और अव्यवस्था नेगेटिव एनर्जी को आकर्षित करती है. जूठे बर्तन, फैला हुआ कूड़ा, या गंदे कपड़े किचन में रखने से मानसिक तनाव और पारिवारिक क्लेश बढ़ सकते हैं. स्वच्छ रसोई में देवता वास करते हैं और घर में सुख-शांति बनी रहती है.
– रसोई में तुलसी या गंगाजल का छिड़काव करें
हर रात खाना बनाने के बाद रसोई में गंगाजल या तुलसी का जल छिड़कना अत्यंत शुभ माना जाता है. यह शुद्धि का प्रतीक है और रसोई से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है. साथ ही देवी अन्नपूर्णा की कृपा भी बनी रहती है.
– चूल्हे और गैस स्टोव की डेली सफाई करें
वास्तु के अनुसार चूल्हा या गैस स्टोव अन्न की देवी का स्थान होता है. इसे गंदा छोड़ना दुर्भाग्य को आमंत्रित करता है. इसलिए इसे रोजाना साफ करें और हर गुरुवार को हल्दी या चंदन से तिलक लगाएं, जिससे रसोई में देवी लक्ष्मी का वास हो.
यह भी पढ़ें : Numerology : किस्मत चमकाने वाला मौका देता है केतु, क्या आपका मूलांक है इस लिस्ट में?
यह भी पढ़ें : Buddha Purnima 2025: बुद्ध पूर्णिमा पर करें ये 5 खास उपाय, खुल जाएंगे किस्मत के दरवाजे
यह भी पढ़ें : इस खास मुहूर्त में लगाएं मेहंदी, जीवन भर मिलेगी वैवाहिक सुख-शांति
रसोईघर केवल भोजन बनाने की जगह नहीं, बल्कि घर की एनर्जी का केंद्र होता है. यदि इन वास्तु नियमों का पालन किया जाए, तो न केवल शनिदोष, बल्कि दरिद्रता, रोग और कलह भी दूर होते हैं. झूठे बर्तनों को रात में न छोड़ना एक छोटी सी आदत है, लेकिन इसका प्रभाव पूरे घर की समृद्धि पर पड़ता है.