Vastu Tips: हर किसी की इच्छा होती है कि उसके घर में हमेशा सुख-शांति और खुशहाली बनी रहे. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर का मंदिर सिर्फ पूजा का स्थान नहीं होता, बल्कि यह घर की सकारात्मक ऊर्जा का केंद्र होता है. अगर इसे सही दिशा या तरीके से नहीं बनाया गया, तो इसके शुभ प्रभाव कम हो सकते हैं. आइए जानते हैं मंदिर बनाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और किन गलतियों से बचना जरूरी है.
मंदिर की दिशा सबसे अहम
घर के मंदिर के लिए सबसे शुभ दिशा उत्तर-पूर्व (ईशान कोण) मानी जाती है. यह देवी-देवताओं की दिशा है और घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाती है. कोशिश करें कि मंदिर दक्षिण या पश्चिम दिशा में न बनाएं, क्योंकि इसे वास्तु में अशुभ माना गया है.
टूटी मूर्तियां कभी न रखें
मंदिर में कभी भी टूटी-फूटी या खंडित मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और पूजा का असर कम होता है. अगर किसी मूर्ति में दरार आ जाए, तो उसे सम्मानपूर्वक किसी पवित्र नदी या स्थान पर विसर्जित करें.
मंदिर खुला और रोशनी वाला हो
पूजा घर को हमेशा साफ, खुला और रोशनी वाला रखें. मंदिर को बेडरूम, स्टोर रूम या बेसमेंट में न बनाएं. ऐसी जगहें बंद और भारी ऊर्जा वाली होती हैं, जिससे पूजा का असर घट जाता है.
हनुमान जी की मूर्ति का सही आकार
हनुमान जी की मूर्ति छोटी और बैठी हुई मुद्रा में रखें. बहुत बड़ी मूर्ति घर में रखना शुभ नहीं माना जाता. साथ ही, मंदिर में एक छोटा शिवलिंग भी रखा जा सकता है, जो सकारात्मकता और सुरक्षा दोनों बढ़ाता है.
मंदिर के पास शौचालय या रसोई न बनाएं
मंदिर के पास कभी भी बाथरूम, शौचालय या रसोई नहीं होनी चाहिए. इससे पवित्रता प्रभावित होती है और वास्तु दोष लग सकता है.
देवी-देवताओं की मुस्कुराती तस्वीरें लगाएं
मंदिर में हमेशा शांत और मुस्कुराते हुए देवी-देवताओं की तस्वीरें लगाएं. उग्र या क्रोधित रूप वाली तस्वीरें घर में तनाव और अस्थिरता ला सकती हैं.
ये भी देखें: होने वाला है मंगल गोचर, क्या आपके लिए होगा शुभ, जानिए किन 5 राशि वालों को मिलेगा विशेष लाभ
घर का मंदिर सिर्फ पूजा का स्थान नहीं, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत होता है. अगर दिशा, मूर्तियों का आकार और वातावरण का सही ध्यान रखा जाए, तो घर में हमेशा सुख-शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि बनी रहती है.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

