28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Unlock-4 में रोजाना तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या पहुंची 15 हजार, जानिए लॉकडाउन के बाद एक दिन में कितने करोड़ रुपये मिला दान…

Unlock-4 आंध्रप्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में भक्तों की रौनक धीरे-धीरे लौट रही है. अब भक्त दर्शन करने के लिए पहुंच रहे है. हर दिन भक्तों की संख्या बढ़ रही है. हर दिन दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या अब 15 हजार तक पहुंच गई है. कोरोना वायरस के कारण 20 मार्च को मंदिर आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया था.

Unlock-4 आंध्रप्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में भक्तों की रौनक धीरे-धीरे लौट रही है. अब भक्त दर्शन करने के लिए पहुंच रहे है. हर दिन भक्तों की संख्या बढ़ रही है. हर दिन दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या अब 15 हजार तक पहुंच गई है. कोरोना वायरस के कारण 20 मार्च को मंदिर आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया था.

करीब 80 दिन बाद 11 जून को फिर भक्तों के दर्शन के लिए दरबार खोल दिया गया. मंदिर 8 जून को ही खोल दिया गया था, लेकिन पहले तीन दिन केवल मंदिर के कर्मचारी और उनके परिवारों के लिए ही दर्शन की इजाजत दी गई थी. 11 जून को दर्शन खुलते ही करीब 43 लाख रुपए का दान एक दिन में आया था, उस दिन 6000 लोगों ने दर्शन किए थे.

6 सितंबर दिन रविवार को मंदिर में लॉकडाउन हटने के बाद पहली बार एक दिन में रिकॉर्ड एक करोड़ का दान भी आया. अभी तक दान का औसत एक दिन में 50 से 60 लाख के बीच में था. लेकिन 28 अगस्त के बाद से दर्शन करने वालों की संख्या और दान की राशि दोनों में उछाल आया है.

दान में मिली ये राशि अभी भी कोरोना काल से पहले आने वाले आधे से भी कम है, लेकिन इस मुश्किल दौर में भी लोगों की मंदिर के प्रति आस्था देखकर ट्रस्ट काफी उत्साहित है. ट्रस्ट को उम्मीद है कि इस साल के अंत तक परिस्थितियां काफी सुधर जाएंगी. मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ेगी.

28 अगस्त से 6 सितंबर तक कितने रुपये मिला है दान

दिन श्रद्धालु दानराशि

28 अगस्त 2020 7,822 67 लाख

29 अगस्त 2020 9,486 57 लाख

30 अगस्त 2020 11,875 86 लाख

31 अगस्त 2020 11,036 78 लाख

1 सितंबर 2020 10,931 77.5 लाख

2 सितंबर 2020 11,641 90 लाख

3 सिंतबर 2020 11,885 72 लाख

4 सितंबर 2020 10,722 71 लाख

5 सितंबर 2020 13,486 71.5 लाख

6 सितंबर 2020 15,226 1.02 करोड़

भारत के सबसे अमीर मंदिरों में से है तिरुपति बालाजी मंदिर

तिरुपति बालाजी मंदिर को भारत के सबसे अमीर मंदिरों में से एक माना जाता है. तिरुपति बालाजी मंदिर को भारत के सबसे अमीर मंदिरों में से एक माना जाता है. मंदिर के पास इस समय 1400 करोड़ का कैश डिपॉजिट और लगभग 8 टन सोना है. मंदिर के पास इस समय 1400 करोड़ का कैश डिपॉजिट और लगभग 8 टन सोना है.

लॉकडाउन से पहले बालाजी मंदिर में करोड़ों रुपये का दान मिलता था. कोरोना वायरस के कारण देश के सभी मंदिर में दर्शन करने के लिए रोक लगा दी गई थी. अब अनलॉक-4 में अधिकतर मंदिरों को दर्शन करने के लिए खोल दिया गया है. 19 मार्च को जब लॉकडाउन नहीं था, तब 42 हजार लोगों ने दर्शन किए थे और उस दिन करीब 2.24 करोड़ रुपए का दिन मिला था. 11 से 19 मार्च तक हर दिन करीब 2 करोड़ रुपए का दान आ रहा था. 1 से 10 मार्च के बीच रोजाना लगभग 50 से 60 हजार लोगों ने दर्शन किए थे और हर दिन दान का आंकड़ा 3 करोड़ रुपए से ज्यादा रहा.

इस साल 4 दिन ऐसे भी जब 4 करोड़ से ज्यादा दान

2020 में 4 दिन ऐसे भी रहे हैं, जब मंदिर में दान की राशि एक दिन में रिकॉर्ड 4 करोड़ से अधिक मिला है. 19 फरवरी को सबसे अधिक 4.41 करोड़ रुपए का दान मंदिर को एक दिन में मिला. 24, 26 जनवरी और 19, 28 फरवरी को 4 करोड़ रुपए एक दिन में मिले हैं. जनवरी का भी एवरेज दान 3 करोड़ रुपए था.

लॉकडाउन खुलने के बाद 750 से अधिक मिला कोरोना केस

11 जून को मंदिर खुलने के बाद से ही ये बहस भी शुरू हो गई कि मंदिर खोलना जरूरी है. मंदिर खुलते ही ट्रस्ट के कर्मचारियों की रिपोर्ट्स पॉजिटिव आना शुरू हुईं. जून में करीब 80 कर्मचारी संक्रमित थे, जिनकी संख्या अगस्त आते-आते 750 के करीब हो गई. मंदिर के पूर्व मुख्य पुजारी की कोरोना से मौत भी हो गई. मंदिर ट्रस्ट के कुल 21 हजार कर्मचारी हैं. कोरोना गाइड लाइन के चलते 60 साल से अधिक के कर्मचारी और पुजारियों को मंदिर में नहीं आने दिया जा रहा है. सुखद बात ये रही कि मंदिर में इतने कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी एक भी श्रद्धालु संक्रमित नहीं हुआ.

News posted by : Radheshyam kushwaha

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें