Tulsi Plant: घर में सूखा तुलसी का पौधा क्यों नहीं रखना चाहिए? जानिए धार्मिक मान्यता और वास्तु कारण

घर में सूखा तुलसी का पौधा क्यों नहीं रखना चाहिए?
Tulsi Plant: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को मां लक्ष्मी का रूप और भगवान विष्णु की प्रिय माना गया है. लेकिन जब यही तुलसी का पौधा सूख जाता है, तो इसे घर में रखना अशुभ माना जाता है. आइए जानते हैं क्यों सूखा तुलसी का पौधा घर में रखना मना है. क्या करना चाहिए जब यह सूख जाए.
Tulsi Plant: हर घर में तुलसी का पौधा न सिर्फ आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह घर की शुद्धता और सकारात्मक ऊर्जा का केंद्र भी होता है. पर तुलसी का पौधा सूख जाने के बाद इसे घर में नहीं रखना चाहिए. आइए जानते हैं जब पौधा सूख जाए तो क्या करना चाहिए.
धार्मिक मान्यता के अनुसार तुलसी देवी का स्थान
तुलसी को देवी का रूप कहा गया है. मान्यता है कि जहां तुलसी का पौधा हरा-भरा रहता है, वहां भगवान विष्णु स्वयं निवास करते हैं. लेकिन जब तुलसी सूख जाती है, तो इसका अर्थ है कि उस स्थान की पवित्रता कम हो रही है. इसलिए सूखा तुलसी पौधा घर में रखना तुलसी देवी का अपमान माना जाता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार प्रभाव
वास्तु शास्त्र के अनुसार, सूखा या मुरझाया तुलसी पौधा नकारात्मक ऊर्जा फैलाता है.
ऐसे पौधे घर की सुख-शांति और समृद्धि पर असर डालते हैं.
वास्तु विशेषज्ञों का मानना है कि सूखा तुलसी पौधा घर में रखना आर्थिक रुकावट और मानसिक तनाव का कारण बन सकता है.
सूखी तुलसी का क्या करें
अगर तुलसी का पौधा सूख जाए, तो उसे बिना अपमान किए पवित्र तरीके से विदा करना चाहिए.
तुलसी पौधे को गंगाजल छिड़ककर सम्मानपूर्वक मिट्टी में दबा दें.
नए पौधे को लगाने से पहले उस स्थान को साफ करें और दीपक जलाएं.
“ॐ तुलस्यै नमः” मंत्र का जाप करते हुए नई तुलसी लगाएं.
यह प्रक्रिया शुभ मानी जाती है और घर में फिर से सकारात्मक ऊर्जा लौट आती है.
तुलसी की देखभाल कैसे करें ताकि वह न सूखे
- तुलसी को रोज़ाना जल दें, लेकिन बहुत ज़्यादा पानी न डालें.
- सुबह और शाम को दीपक जलाएं, खासकर मार्गशीर्ष या कार्तिक मास में.
- तुलसी को छांव और धूप दोनों का संतुलन मिले, इस बात का ध्यान रखें.
- सूखे पत्ते या मंजरी नियमित रूप से हटा दें.
क्या सूखा तुलसी पौधा घर में रखना पाप होता है?
हां, धार्मिक मान्यता के अनुसार यह तुलसी देवी का अपमान माना जाता है.
सूखे पौधे को कहां रखना चाहिए?
उसे गंगाजल से सींचकर मिट्टी में दबा दें या किसी पवित्र स्थान पर प्रवाहित करें.
क्या सूखी तुलसी की मंजरी पूजा में इस्तेमाल की जा सकती है?
नहीं, पूजा में केवल ताजी तुलसी या मंजरी ही अर्पित करनी चाहिए.
तुलसी सूखने का क्या संकेत होता है?
ऐसा माना जाता है कि यह घर में ऊर्जा असंतुलन या देखभाल की कमी का संकेत है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By JayshreeAnand
कहानियों को पढ़ने और लिखने की रुचि ने मुझे पत्रकारिता की ओर प्रेरित किया. सीखने और समझने की इस यात्रा में मैं लगातार नए अनुभवों को अपनाते हुए खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं. वर्तमान मे मैं धार्मिक और सामाजिक पहलुओं को नजदीक से समझने और लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




