ePaper

Tuesday Religious Rules: मंगलवार को इन 5 आदतों से रखें दूरी, नहीं तो बढ़ सकता है अशुभ प्रभाव

18 Nov, 2025 9:02 am
विज्ञापन
Tuesday Rule

मंगलवार को इन 5 आदतों से रखें दूरी

Tuesday Religious Rules: मंगलवार हिन्दू धर्म में हनुमान जी और मंगल ग्रह का दिन माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन किए गए कुछ काम जीवन में बाधाएं, गुस्सा, धन हानि और विवाद बढ़ा सकते हैं. आइए जानते हैं मंगलवार को कौन-से 5 काम बिल्कुल नहीं करने चाहिए और क्यों.

विज्ञापन

Tuesday Religious Rules: मंगल ग्रह तेज ऊर्जा, निर्णय, साहस और विवाद का कारक माना जाता है. यह ग्रह अगर गलत तरीके से प्रभावित हो जाए तो धन की कमी, गुस्सा, चोट, रिश्तों में तनाव और काम में रुकावटों जैसा असर दिख सकता है. इसलिए परंपराओं में मंगलवार को कुछ गतिविधियों से बचने की सलाह दी गई है, ताकि मंगल की ऊर्जा संतुलित रहे.

मंगलवार को ये 5 काम बिल्कुल न करें

शरीर की ग्रूमिंग से दूर रहें: मंगलवार को बाल कटवाना, नाखून काटना या दाढ़ी बनवाना अशुभ माना जाता है. मान्यता है कि इससे सकारात्मक ऊर्जा कमज़ोर होती है और अनावश्यक परेशानियां बढ़ती हैं.

नुकीली या लोहे की चीजें खरीदने से बचें: इस दिन चाकू, कैंची, सुई, नेल-कटर जैसी धार वाली वस्तुएं खरीदना ठीक नहीं माना जाता. इसके अलावा नया वाहन या लोहे से बना कोई बड़ा सामान भी न खरीदें. कहा जाता है कि इससे कामों में अड़चनें और अनचाहे खर्च बढ़ते हैं.

कर्ज और पैसों का लेन-देन न करें: मंगलवार को उधार देना-लेना दोनों ही अशुभ प्रभाव डालते हैं. मान्यता है कि इस दिन दिया गया पैसा लौटता नहीं और लिया गया कर्ज लंबे समय तक सिर पर बना रहता है. इससे आर्थिक स्थिति कमजोर पड़ सकती है.

तामसिक भोजन व शराब से परहेज रखें: इस दिन मांसाहार, मदिरा और भारी तामसिक भोजन करने से बचने की सलाह दी जाती है. दूध से बनी चीजें जैसे मिठाइयां भी इस दिन कम खानी चाहिए. ऐसा माना जाता है कि इससे मन अशांत होता है और आध्यात्मिक ऊर्जा घटती है.

गलत दिशा में यात्रा और नए काम से बचें: मंगलवार को खासकर उत्तर दिशा में यात्रा को अशुभ बताया गया है, क्योंकि इस दिन दिशाशूल होता है. इसके अलावा काले कपड़ों को पहनने या खरीदने से भी मना किया जाता है. साथ ही नए काम, शादी-ब्याह जैसे मांगलिक कार्य की शुरुआत या किसी बड़े फैसले को लेना भी इस दिन टाल देना बेहतर माना जाता है.

मंगल ग्रह का प्रभाव क्यों माना जाता है तेज?

ज्योतिष में मंगल को तेज, क्रोध, पराक्रम और संघर्ष का ग्रह कहा गया है. यदि मंगल का प्रभाव असंतुलित हो जाए तो व्यक्ति ग़ुस्सैल, निर्णयहीन या विवादों से घिर सकता है. मंगलवार को कुछ गतिविधियां इसलिए रोकी जाती हैं ताकि मंगल की उर्जाएं कमजोर न हों और स्थितियां बिगड़ने के बजाय बेहतर हों.

यात्रा दिशाशूल का महत्व

मंगलवार के दिन उत्तर दिशा में यात्रा को अशुभ बताया गया है क्योंकि ज्योतिष में इस दिन दिशाशूल उत्तर दिशा में रहता है. इसका अर्थ है कि इस ओर यात्रा करने से थकान, अड़चनें या अनावश्यक तनाव हो सकता है. लोग अक्सर इस नियम का पालन करके समस्याओं से बचने की कोशिश करते हैं.

मंगलवार को क्या करें

मंगलवार को हनुमान जी की कृपा पाने और मंगल ग्रह को मजबूत करने के लिए सुबह हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करें, लाल या केसरिया रंग पहनें, हनुमान मंदिर में तेल–सिंदूर और नारियल अर्पित करें, जरूरतमंदों को भोजन या गुड़-चना दें.

ये भी पढ़ें: Hanuman Chalisa: हनुमान चालीसा के खास चौपाइयों का पाठ करें, दूर होंगी जीवन की कई परेशानियां

विज्ञापन
JayshreeAnand

लेखक के बारे में

By JayshreeAnand

कहानियों को पढ़ने और लिखने की रुचि ने मुझे पत्रकारिता की ओर प्रेरित किया. सीखने और समझने की इस यात्रा में मैं लगातार नए अनुभवों को अपनाते हुए खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं. वर्तमान मे मैं धार्मिक और सामाजिक पहलुओं को नजदीक से समझने और लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें