14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Neem Tree Worship: मंगलवार को नीम के पेड़ की पूजा क्यों है खास? जानिए हनुमान जी से जुड़ा महत्व

Tuesday Neem Tree Worship: नीम का पेड़ सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. इसका उपयोग औषधि के रूप में किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि धार्मिक दृष्टि से भी यह पेड़ अत्यंत लाभदायक होता है? मंगलवार के दिन भगवान हनुमान के साथ नीम के पेड़ की पूजा करना बहुत शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं मंगलवार को नीम के पेड़ की पूजा का महत्व.

Tuesday Neem Tree Worship: नीम के पेड़ को सनातन धर्म में अत्यंत पवित्र और शुद्ध माना जाता है. धार्मिक गुणों के साथ-साथ इसमें मौजूद औषधीय गुण इस वृक्ष को बेहद खास बनाते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मंगलवार के दिन विशेष रूप से नीम के पेड़ की पूजा करने से फलदायी परिणाम प्राप्त होते हैं. माना जाता है कि भगवान हनुमान को नीम का पेड़ अत्यंत प्रिय है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान हनुमान के साथ नीम के पेड़ की आराधना की जाए, तो पूजा का फल दोगुना हो जाता है.

भगवान हनुमान और नीम का पेड़

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नीम के पेड़ में भगवान हनुमान और मंगलदेव का वास होता है. इसे हिंदू धर्म में शक्ति और सुरक्षा का प्रतीक माना गया है. नीम के पेड़ की पूजा से सभी प्रकार के संकटों से मुक्ति मिलती है और मंगल दोष का प्रभाव कम होता है.

मंगलवार के दिन भगवान हनुमान को नीम के पत्ते चढ़ाना बेहद शुभ माना जाता है. इससे भगवान हनुमान प्रसन्न होते हैं. साथ ही, इससे नकारात्मक ऊर्जा और रोगों से भी मुक्ति मिलती है.

नीम के पेड़ से जुड़े उपाय

  • यदि घर में नकारात्मक शक्ति का प्रभाव हो या कोई भी कार्य बनते-बनते रुक जाता हो, तो ऐसे में मंगलवार के दिन नीम की 7 पत्तियाँ तोड़कर घर ले आएं. पत्तियों को धोने के बाद उन्हें लाल रंग के वस्त्र में बांधकर घर के सामने, यानी मुख्य द्वार पर लगा दें. इससे नकारात्मक ऊर्जा घर से दूर रहती है और सकारात्मकता का संचार होता है.
  • यदि किसी व्यक्ति को पितृ दोष हो, तो उसके घर के बगीचे में दक्षिण या उत्तर-पश्चिम दिशा में नीम का पेड़ लगाना चाहिए. ऐसा करने से पितृ दोष का प्रभाव कम होता है.

यह भी पढ़ें: Hanuman Chalisa: मंगलवार के दिन करें हनुमान चालीसा का पाठ, 108 बार इस मंत्र का जाप, डर-भय भागेंगे दूर

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में अपना पहला कदम रखा है. यहां मैं धर्म और राशिफल बीट पर बतौर जूनियर कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं. इसके अलावा मुझे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर लिखने में रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel