11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलते हुए आग या भयानक अग्निकांड को सपने में देखना किसी अनहोनी का संकेत तो नहीं, क्या कहता है स्वप्न शास्त्र

Swapn Shastra : सपने व्यक्ति के भविष्य के प्रति अगाह कराते है. सपने शुभ और अशुभ घटनाओं को बताते है. सपने मन की एक विशेष अवस्था होते है, जिसमें वास्तविकता का आभास होता है. सपने भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में पहले से ही सतर्क कर देते हैं. सपने शुभ भी हो सकते हैं और अशुभ भी. सपने सुबह या अचानक दिखने वाले सत्य होते है.

Swapn Shastra : सपने व्यक्ति के भविष्य के प्रति अगाह कराते है. सपने शुभ और अशुभ घटनाओं को बताते है. सपने मन की एक विशेष अवस्था होते है, जिसमें वास्तविकता का आभास होता है. सपने भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में पहले से ही सतर्क कर देते हैं. सपने शुभ भी हो सकते हैं और अशुभ भी. सपने सुबह या अचानक दिखने वाले सत्य होते है. आइए जानते है आग से संबंधित सपनों के बारे में, आग सपने में देखने के कई मायने हो सकते हैं…

सपने में आपको अगर अपना घर जलते हुए दिखाई देता है तो ये सपना शुभ होता है. अगर किसी अविवाहित को ये सपना दिखाई देता है तो इसका मतलब उसे मनचाहा जीवनसाथी मिलेगा. वहीं, विवाहित लोगों को ये सपना दिखाई देता है तो इसका मतलब सर्वगुण संपन्‍न संतान की प्राप्ति होगी. यदि सपने में आप खुद को आग में जलता हुआ देखते हैं तो इसका मतलब आपका भविष्य शानदार रहेगा.

अगर आपको सपने में किसी भी तरह का धुआं दिखाई देगा, तो समझ लें कि आपके दुश्‍मनों की संख्‍या में इजाफा होने वाला है. वहीं, आपको व्‍यापार में हानि उठानी पड़ सकती है. इसके अलावा यह किसी तरह की बीमारी होने की भी निशानी है.

अगर आप सपने में हवन या पूजा की अग्नि देखते हैं तो आपकी परेशानियां जल्‍द ही दूर होगी. ये सपना आपको बताता है कि जल्‍दी ही आपके जीवन में सुख और शांति का वास होगा. यदि आप सपने में किसी को आग से जलता हुआ देखें तो यह सपना खराब माना जाता है.

अगर आप सपने में ये देखे की घर में आग लग गयी है और आप उसमें जल रहे है तो जल्द ही आप सुखद आश्चर्य की उम्मीद कर सकते हैं, जहां आप दूर देश की यात्रा कर सकते हैं. अगर व्यक्ति साहित्य या चिकित्सा से जुड़ा है तो अग्नि उनके लिए एक बहुत ही शुभ संकेत है.

वहीं, यदि आप अपने सपने में आग देखे तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है. बल्कि, आपको ये समझ लेना चाहिए की आग आपके जीवन के सभी दुखों को जलाकर समृद्धि और वैभव लाने वाली है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें