19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Somwar Puja Rules: शिवलिंग पर भूल कर भी न चढ़ाएं ये चीजें, जानिए धार्मिक और वैज्ञानिक कारण

Somwar Puja Rules: सोमवार भगवान शिव का प्रिय दिन माना जाता है और इस दिन शिवलिंग पर जल, दूध, बिल्वपत्र और विभिन्न पूजन सामग्री चढ़ाई जाती है. लेकिन शास्त्रों में कुछ चीजों को शिवलिंग पर चढ़ाना निषेध बताया गया है, आइए जानते हैं किन चीजों को शिवलिंग पर नहीं चढ़ाना चाहिए और इसके पीछे क्या कारण हैं.

Somwar Puja Rules: धार्मिक ग्रंथों- शिव पुराण, लिंग पुराण और अगम शास्त्रों में स्पष्ट उल्लेख है कि शिवलिंग पर पूजा की शुद्धता बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है. इसके अलावा कुछ चीज़ें वैज्ञानिक दृष्टि से भी शुद्ध नहीं मानी जातीं. इसलिए पूजा करते समय इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाना मना है

हल्दी

धार्मिक कारण: शिवजी विरक्त और तपस्वी स्वरूप के देव हैं. हल्दी का संबंध मां पार्वती और सौभाग्य से है, इसलिए यह शिवजी को नहीं चढ़ाई जाती. हालांकि, शिवलिंग के निचले हिस्से ‘जलाधारी’ पर हल्दी चढ़ाई जा सकती है, जो माता पार्वती का प्रतीक मानी जाती है.

वैज्ञानिक कारण: हल्दी लिंग पर जमकर परत बना देती है, जिससे प्राकृतिक पत्थर खराब होता है.

केतकी फूल

धार्मिक कारण: शिवपुराण के अनुसार केतकी फूल ने झूठी गवाही दी थी, इसलिए शिव ने इसे वर्जित किया.

तुलसी पत्र

धार्मिक कारण: तुलसी देवी का विवाह शंखासुर (शिवभक्त जालंधर) से हुआ था.

तुलसी को शंकर जी पर चढ़ाना शुभ नहीं माना गया.

वैज्ञानिक कारण: तुलसी में कुछ ऐसी प्राकृतिक अम्लीयता होती है, जो शिवलिंग पर उपयुक्त नहीं.

चावल (जिसमें काले दाने हों)

धार्मिक कारण: अशुद्ध माना जाता है, शिव पूजा में शुद्धता सर्वोपरि है.

वैज्ञानिक कारण: खराब चावल में फफूंद तेजी से लगती है, जिससे मंदिर क्षेत्र दूषित होता है.

नारियल का पानी

धार्मिक कारण: नारियल का पानी शिवोपासना में वर्जित माना गया है. इसे अभिषेक की बजाय प्रसाद के रूप में ग्रहण करना शुभ है.

वैज्ञानिक कारण: नारियल पानी लिंग की सतह पर चिपचिपा दाग छोड़ता है.

कुमकुम या सिंदूर

धार्मिक कारण: सिंदूर सौभाग्य की वस्तु है, जो मातृशक्ति को अर्पित की जाती है, शिवजी को नहीं.

वैज्ञानिक कारण: कुमकुम में रंग और पाउडर तत्व पत्थर पर दाग छोड़ते हैं.

दूषित दूध या बासी जल

धार्मिक कारण: शिव पूजा में शुद्धता सर्वोच्च माना गया है.

वैज्ञानिक कारण: बासी या गंदा दूध बैक्टीरिया फैलाता है और मंदिर की पवित्रता बिगाड़ता है.

शिवलिंग पर चढ़ाएं ये शुभ चीजें

जल, गंगाजल

दूध, दही, शहद

बिल्वपत्र

अकवन के फूल

चंदन

धतूरा, बेल फल

सोमवार के खास उपाय

शिवलिंग पर जल और दूध चढ़ाएं.

“ॐ नमः शिवाय” का 108 बार मंत्रजप करें.

सफेद वस्त्र पहनकर शिव मंदिर जाएं.

कर्पूर आरती लगाएं, इससे घर की नकारात्मकता दूर होती है.

बेलपत्र, अक्षत, और दूध से रुद्राभिषेक करें

ये भी पढ़ें: Som Pradosh Vrat: आज सोम प्रदोष व्रत पर महादेव की कृपा पाने के लिए करें इन खास मंत्रों का जाप

JayshreeAnand
JayshreeAnand
कहानियों को पढ़ने और लिखने की रुचि ने मुझे पत्रकारिता की ओर प्रेरित किया. सीखने और समझने की इस यात्रा में मैं लगातार नए अनुभवों को अपनाते हुए खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं. वर्तमान मे मैं धार्मिक और सामाजिक पहलुओं को नजदीक से समझने और लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel