Shardiya Navratri 2025 Day 3 Shubh Yog: आज 24 सितंबर 2025 को शारदीय नवरात्रि का तीसरा दिन है. आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मां दुर्गा के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना की जाती है. मां चंद्रघंटा को देवी पार्वती का रौद्र रूप माना जाता है, जिन्होंने असुरों का संहार कर धर्म और सत्य की रक्षा की थी. मान्यता है कि इस दिन देवी की आराधना करने से साधक को साहस, पराक्रम, शत्रुओं पर विजय, यश और कीर्ति की प्राप्ति होती है.
शुभ मुहूर्त और तिथि
शारदीय नवरात्र की तृतीया तिथि 25 सितंबर की सुबह 07:06 बजे तक रहेगी. साधक अपनी सुविधा के अनुसार इस समयावधि में मां चंद्रघंटा की पूजा कर सकते हैं. पूजा के बाद आर्थिक स्थिति अनुसार अन्न, वस्त्र या धन का दान करना अत्यंत पुण्यदायी माना गया है.
विशेष योग
इस वर्ष नवरात्रि के तीसरे दिन कई दुर्लभ और शुभ योग बन रहे हैं. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार आज इंद्र योग और रवि योग का संयोग विशेष फलदायी रहेगा.
- इंद्र योग: रात 09:03 बजे तक प्रभावी रहेगा.
- रवि योग: शाम 04:16 बजे से 06:10 बजे तक रहेगा.
इन शुभ योगों में मां चंद्रघंटा की पूजा करने से आरोग्य, समृद्धि और मानसिक शांति प्राप्त होती है.
यह भी पढ़ें: आज नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की विशेष पूजा का ये है शुभ मुहूर्त, पढ़ें आज 24 सितंबर 2025 का पंचांग
ग्रह स्थिति और विशेष संयोग
इस दिन तुला राशि में चंद्रमा और मंगल का एक साथ आना महालक्ष्मी राजयोग का निर्माण कर रहा है. साथ ही बुधादित्य योग और रवि योग का भी संयोग बन रहा है. ज्योतिष के अनुसार ये सभी योग शुभ कार्यों के लिए अत्यंत मंगलकारी माने जाते हैं.
मां चंद्रघंटा की पूजा का महत्व
मां चंद्रघंटा के शांत स्वरूप की आराधना साधक के जीवन से भय और नकारात्मकता दूर करती है. उनका स्मरण साहस, धैर्य और शक्ति प्रदान करता है. आज के विशेष योग और तिथि में उनकी पूजा से व्यक्ति के जीवन में समृद्धि, यश और सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है.
यह भी पढ़ें: नवरात्रि के तीसरे दिन आज मां चंद्रघंटा की ऐसे करें पूजा

