23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pitru Paksha End Date 2025: कब होगा श्राद्ध पक्ष का समापन, जानें महत्व और मुहूर्त

Pitru Paksha End Date 2025: 7 सितंबर से शुरू हुआ पितृ पक्ष अब अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है. 21 सितंबर को पितृ पक्ष की समाप्ति हो जाएगी. मान्यता है कि पितृ पक्ष के दौरान तर्पण, श्राद्ध और पिंडदान करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और घर में सुख-शांति बनी रहती है.

Pitru Paksha End Date 2025: पितृ पक्ष, जिसे श्राद्ध पक्ष या सर्वपितृ पक्ष भी कहा जाता है, अब से बस कुछ ही दिनों में समाप्त होने वाला है. इस वर्ष इसकी शुरुआत 7 सितंबर 2025 को हुई थी और इसका समापन 21 सितंबर 2025 को होगा. पितृपक्ष के दौरान दिवंगत पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान करने की परंपरा है. मान्यता है कि इससे पूर्वजों की आत्मा को शांति मिलती है और घर-परिवार पर पितरों का आशीर्वाद बना रहता है.

पितृपक्ष का महत्व

  • पितरों की आत्मा को शांति और तृप्ति: मान्यता है कि पितृपक्ष के दौरान किए गए श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान से पितरों की आत्मा को तृप्ति और शांति मिलती है.
  • घर में सुख-शांति: पितरों को प्रसन्न करने से जीवन में सुख-समृद्धि, संतान सुख और घर में शांति बनी रहती है.
  • मोक्ष की प्राप्ति: पितृपक्ष में किए गए कर्मकांड और विशेष अर्पण जैसे अन्न, जल और तिल से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है.
  • कष्ट और बाधाओं से मुक्ति: पितरों की कृपा से व्यक्ति के जीवन से कष्ट और बाधाएं दूर हो जाती हैं.

श्राद्ध मुहूर्त 2025

इस साल आश्विन मास की सर्वपितृ अमावस्या तिथि 20 सितंबर की रात 12:16 बजे से शुरू होकर 21 सितंबर की रात 1:23 बजे तक रहेगी. यह समय पितरों की आत्मा की शांति के लिए किए जाने वाले श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान के लिए सबसे शुभ माना गया है. सर्वपितृ अमावस्या के दिन वे लोग भी श्राद्ध कर सकते हैं जिनके पितरों की मृत्यु तिथि याद नहीं होती. इस दिन सभी पूर्वजों को एक साथ याद करके तर्पण और पिंडदान करने की परंपरा है.

यह भी पढ़े: Vishwakarma Ji Ki Aarti: ओम जय श्री विश्वकर्मा, प्रभु जय श्री विश्वकर्मा… विश्वकर्मा पूजा करने जा रहे हैं तो जरूर पढ़ें ये आरती

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel