16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vishwakarma Ji Ki Aarti: ओम जय श्री विश्वकर्मा, प्रभु जय श्री विश्वकर्मा… विश्वकर्मा पूजा करने जा रहे हैं तो जरूर पढ़ें ये आरती

Vishwakarma Ji Ki Aarti: भगवान विश्वकर्मा को देव शिल्पी और वास्तुकार कहा जाता है. 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पूरे देश में औजार, मशीन और कार्यस्थलों की पूजा की जाती है. इस दिन भगवान विश्वकर्मा की आरती पढ़ना शुभ माना जाता है. यहां आप आरती और पूजा की जानकारी पा सकते हैं.

भगवान विश्वकर्मा को देव शिल्पी और ब्रह्मांड के महान वास्तुकार कहा जाता है. हर साल 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती के रूप में मनाया जाता है, जिसे विश्वकर्मा दिवस भी कहते हैं. इस अवसर पर कारखानों, उद्योगों और कार्यस्थलों में मशीनों व औजारों की पूजा की जाती है. पूजा के बाद भगवान विश्वकर्मा की आरती करना बेहद शुभ माना जाता है. यदि आप भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने जा रहे हैं तो यहां से आरती पढ़ सकते हैं.

Vishwakarma ji ki aarti: भगवान विश्वकर्मा की आरती-1

ॐ जय श्री विश्वकर्मा प्रभु जय श्री विश्वकर्मा.

सकल सृष्टि के कर्ता रक्षक श्रुति धर्मा ॥ ॐ जय…

आदि सृष्टि में विधि को, श्रुति उपदेश दिया.

शिल्प शस्त्र का जग में, ज्ञान विकास किया ॥ ॐ जय…

ऋषि अंगिरा ने तप से, शांति नही पाई.

ध्यान किया जब प्रभु का, सकल सिद्धि आई॥ ॐ जय…

रोग ग्रस्त राजा ने, जब आश्रय लीना.

संकट मोचन बनकर, दूर दुख कीना॥ ॐ जय…

Vishwakarma Puja Vrat Katha: विश्‍वकर्मा पूजा के दिन इस कथा को पढ़ने के बाद ही पूजा मानी जाती हैं संपूर्ण

जब रथकार दम्पती, तुमरी टेर करी.

सुनकर दीन प्रार्थना, विपत्ति हरी सगरी॥ ॐ जय…

एकानन चतुरानन, पंचानन राजे.

द्विभुज, चतुर्भुज, दशभुज, सकल रूप साजे॥ ॐ जय…

ध्यान धरे जब पद का, सकल सिद्धि आवे.

मन दुविधा मिट जावे, अटल शांति पावे॥ ॐ जय…

श्री विश्वकर्मा जी की आरती, जो कोई नर गावे.

कहत गजानन स्वामी, सुख सम्पत्ति पावे॥ ॐ जय…

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel