8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Numerology: इन मूलांक के लोग होते हैं सबसे प्यारे और भरोसेमंद, आंख बंद कर कर सकते हैं भरोसा

Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति का मूलांक उसके स्वभाव और रिश्तों की गहराई को दर्शाता है. कुछ मूलांक ऐसे माने जाते हैं, जिनके जातक स्वभाव से बेहद प्यारे, भावुक और भरोसेमंद होते हैं. दोस्ती हो या प्रेम, इन मूलांक वालों पर लोग आंख बंद कर विश्वास करते हैं.

Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति का मूलांक उसके स्वभाव, रिश्तों और व्यवहार को गहराई से प्रभावित करता है. जन्मतिथि से निकलने वाला मूलांक यह बताता है कि व्यक्ति प्यार, दोस्ती और संबंधों में कैसा रहता है. अंक ज्योतिष में कुछ मूलांक ऐसे माने जाते हैं, जिनके लोग स्वभाव से बेहद प्यारे, केयरिंग और सबका दिल जीतने वाले होते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही 3 खास मूलांक के बारे में.

मूलांक 2 (चंद्र का अंक): भावुक लेकिन बेहद सच्चे

मूलांक 2 ( जिनका जन्म 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ हो) पर चंद्रमा का प्रभाव होता है. इस अंक के लोग भावुक, संवेदनशील और कोमल हृदय वाले होते हैं. ये रिश्तों को बहुत गहराई से निभाते हैं और दूसरों की खुशी में अपनी खुशी ढूंढते हैं. मूलांक 2 के लोग अच्छे श्रोता होते हैं और जरूरत पड़ने पर अपनों के लिए हमेशा खड़े रहते हैं.

मूलांक 3 (गुरु  का अंक): भरोसे और समझदारी की पहचान

मूलांक 3 (जिनका जन्म 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ हो) का स्वामी गुरु ग्रह होता है. इस अंक के लोग समझदार, सच्चे दोस्त और भरोसेमंद माने जाते हैं. इनकी सोच सकारात्मक होती है और ये सही सलाह देने में माहिर होते हैं. मूलांक 3 के लोग ईमानदार स्वभाव के कारण जल्दी सभी के फेवरेट बन जाते हैं.

मूलांक 6 (शुक्र का अंक): प्यार और आकर्षण की मिसाल

मूलांक 6 ( जिनका जन्म 6, 15 या 24  तारीख को हुआ हो)  वाले लोग शुक्र ग्रह से प्रभावित होते हैं. ये लोग प्रेम, सौंदर्य और आकर्षण से भरपूर होते हैं. इनका स्वभाव रोमांटिक होता है और ये हर रिश्ते में दिल से जुड़ते हैं. मूलांक 6 के लोग दूसरों का ख्याल रखना जानते हैं और अपने पार्टनर व परिवार के लिए हमेशा समर्पित रहते हैं. यही वजह है कि इन्हें लगभग हर कोई पसंद करता है.

ये भी पढ़ें: नए साल में चमकेगी किस्मत, इन तारीखों पर जन्मे लोगों के लिए सुनहरा समय

क्यों खास माने जाते हैं ये मूलांक

अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 2, 3 और 6 के लोग रिश्तों में सबसे ज्यादा भरोसेमंद, प्यार करने वाले और दिल के सच्चे माने जाते हैं. यही वजह है कि समाज और परिवार में इनकी अलग पहचान होती है.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel