Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति का मूलांक उसके स्वभाव, रिश्तों और व्यवहार को गहराई से प्रभावित करता है. जन्मतिथि से निकलने वाला मूलांक यह बताता है कि व्यक्ति प्यार, दोस्ती और संबंधों में कैसा रहता है. अंक ज्योतिष में कुछ मूलांक ऐसे माने जाते हैं, जिनके लोग स्वभाव से बेहद प्यारे, केयरिंग और सबका दिल जीतने वाले होते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही 3 खास मूलांक के बारे में.
मूलांक 2 (चंद्र का अंक): भावुक लेकिन बेहद सच्चे
मूलांक 2 ( जिनका जन्म 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ हो) पर चंद्रमा का प्रभाव होता है. इस अंक के लोग भावुक, संवेदनशील और कोमल हृदय वाले होते हैं. ये रिश्तों को बहुत गहराई से निभाते हैं और दूसरों की खुशी में अपनी खुशी ढूंढते हैं. मूलांक 2 के लोग अच्छे श्रोता होते हैं और जरूरत पड़ने पर अपनों के लिए हमेशा खड़े रहते हैं.
मूलांक 3 (गुरु का अंक): भरोसे और समझदारी की पहचान
मूलांक 3 (जिनका जन्म 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ हो) का स्वामी गुरु ग्रह होता है. इस अंक के लोग समझदार, सच्चे दोस्त और भरोसेमंद माने जाते हैं. इनकी सोच सकारात्मक होती है और ये सही सलाह देने में माहिर होते हैं. मूलांक 3 के लोग ईमानदार स्वभाव के कारण जल्दी सभी के फेवरेट बन जाते हैं.
मूलांक 6 (शुक्र का अंक): प्यार और आकर्षण की मिसाल
मूलांक 6 ( जिनका जन्म 6, 15 या 24 तारीख को हुआ हो) वाले लोग शुक्र ग्रह से प्रभावित होते हैं. ये लोग प्रेम, सौंदर्य और आकर्षण से भरपूर होते हैं. इनका स्वभाव रोमांटिक होता है और ये हर रिश्ते में दिल से जुड़ते हैं. मूलांक 6 के लोग दूसरों का ख्याल रखना जानते हैं और अपने पार्टनर व परिवार के लिए हमेशा समर्पित रहते हैं. यही वजह है कि इन्हें लगभग हर कोई पसंद करता है.
ये भी पढ़ें: नए साल में चमकेगी किस्मत, इन तारीखों पर जन्मे लोगों के लिए सुनहरा समय
क्यों खास माने जाते हैं ये मूलांक
अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 2, 3 और 6 के लोग रिश्तों में सबसे ज्यादा भरोसेमंद, प्यार करने वाले और दिल के सच्चे माने जाते हैं. यही वजह है कि समाज और परिवार में इनकी अलग पहचान होती है.

