Numerology: मूलांक किसी इंसान की जन्मतिथि को जोड़कर निकाला गया वह अंक है, जिसके माध्यम से उसके भाग्य, स्वभाव, व्यवहार और भविष्य के बारे में जानकारी प्राप्त की जाती है. अंकशास्त्र के अनुसार 1 से 9 के बीच सभी लोगों के मूलांक होते हैं. हर एक मूलांक का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है, जो व्यक्ति के जीवन और भाग्य को प्रभावित करता है. इस लेख में हम एक ऐसे मूलांक की महिलाओं की चर्चा करेंगे, जो अपने पति के जीवन में सौभाग्य लेकर आती हैं और जिनकी उपस्थिति जीवन को सुखमय बना देती है.
पति के जीवन में सौभाग्य लेकर आती हैं ये महिलाएं
- अंकशास्त्र के अनुसार मूलांक 2, यानी महीने की 2, 11, 19 और 20 तारीख को जन्मी महिलाएं शादी के बाद अपने पति के जीवन में सौभाग्य लेकर आती हैं. मूलांक 2 के स्वामी चंद्रमा हैं, जो सौंदर्य, शीतलता, शांति, संवेदनशीलता और भावनाओं के कारक माने जाते हैं.
- चंद्रमा के प्रभाव से इस मूलांक की महिलाएं बेहद खूबसूरत और आकर्षक होती हैं. इनके चेहरे पर हमेशा एक अलग ही चमक रहती है. ये कोमल हृदय की होती हैं और दूसरों की भावनाओं को समझती व उनका सम्मान करती हैं. ये किसी भी समस्या को शांत और ठंडे दिमाग से सुलझाने की क्षमता रखती हैं. इनमें गजब का संयम होता है. बड़ी से बड़ी घटनाओं और कठिन परिस्थितियों में भी ये घबराती नहीं हैं, बल्कि उनका डटकर सामना करती हैं.
- ये दूसरों के कष्टों को समझती हैं और पूरी कोशिश करती हैं कि उनकी वजह से किसी को कोई पीड़ा न हो. इन्हें परिवार, रिश्तों और करियर के बीच संतुलन बनाकर चलना अच्छी तरह आता है.
- मूलांक 2 की महिलाएं अपने पति के प्रति बेहद ईमानदार होती हैं. ये अंत तक अपने पति का साथ निभाती हैं. अपनी भावनाओं को ये पति के सामने खुलकर व्यक्त करती हैं और पति की समस्याओं को अपनी समस्या समझकर उन्हें सुलझाने की पूरी कोशिश करती हैं.
यह भी पढ़ें: Numerology: फ्लर्टिंग में माहिर होते है इन तारीखों को जन्में लड़के, बातों से कर देते हैं दीवाना
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

