27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nautapa 2025 के दिनों में भूलकर भी न करें इन 5 चीजों का दान, घर में फैल सकती है बीमारी

Nautapa 2025 : इन धार्मिक और वास्तु सम्मत मान्यताओं के अनुसार नौतपा के 9 दिनों में इन वस्तुओं का दान करने से बचना चाहिए, ताकि घर में स्वास्थ्य, शांति और समृद्धि बनी रहे धर्म कहता है कि सही समय पर किया गया दान पुण्य देता है.

Nautapa 2025 : नौतपा हिंदू पंचांग के अनुसार वह विशेष समय होता है जब सूर्य अत्यंत प्रचंड और तेजस्वी रूप में होता है. यह समय आमतौर पर ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष में आता है और 9 दिनों तक भारी गर्मी रहती है. इस दौरान वातावरण में अग्नि तत्व का प्रभाव बढ़ जाता है, जिससे व्यक्ति के शरीर, मन और घर के वातावरण पर भी असर पड़ता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इन दिनों कुछ विशेष चीजों का दान वर्जित माना गया है, क्योंकि इससे बीमारी, कष्ट और दरिद्रता का प्रवेश घर में हो सकता है:-

– दूध या दूध से बनी चीजों का दान न करें

नौतपा के दिनों में दूध, छाछ, दही, घी आदि का दान करना अशुभ माना गया है. यह समय अग्नि तत्व का होता है और इन शीतल चीजों का दान करने से शरीर में वात और कफ का असंतुलन हो सकता है. धार्मिक दृष्टिकोण से यह माना जाता है कि इससे लक्ष्मी का वास घर से हट सकता है और घर में रोगों की संभावना बढ़ जाती है.

– लोहे की वस्तुएं न दान करें

इस अवधि में लोहा, लोहे के बर्तन या औजार आदि का दान वर्जित है. लोहा शनि से संबंधित होता है और नौतपा में सूर्य की प्रचंडता से इसका टकराव नेगेटिव एनर्जी को जन्म देता है. लोहे का दान करने से घर में कलह, मानसिक तनाव और दुर्भाग्य पनप सकता है.

– नमक या खट्टी चीजों का दान न करें

नमक, इमली, अचार या अन्य खट्टी चीजों का दान इन दिनों अशुभ फल देने वाला माना गया है. इनका संबंध शरीर की गर्मी और पाचन से होता है. नौतपा के दौरान खट्टी चीजों का अत्यधिक उपयोग या दान करने से शरीर में गर्मी और रोगों का प्रवेश हो सकता है.

– तेल का दान न करें

तेल विशेष रूप से सरसों का तेल सूर्य और शनि दोनों से जुड़ा होता है. नौतपा में इसका दान करने से शारीरिक अस्वस्थता, त्वचा रोग और मानसिक अशांति बढ़ सकती है. धार्मिक मान्यता के अनुसार यह देवी लक्ष्मी को अप्रसन्न कर सकता है, जिससे घर में दरिद्रता आने की संभावना रहती है.

– लकड़ी या कोयले का दान न करें

नौतपा में अग्नि तत्व अत्यधिक सक्रिय होता है, ऐसे में लकड़ी, कोयला या कोई भी जलाने वाली चीज का दान करना अनुचित है. यह न केवल आध्यात्मिक दृष्टि से हानिकारक है, बल्कि इससे घर में तनाव, अशांति और रोगों का साया आ सकता है.

यह भी पढ़ें : Nautapa Daan 2025 : नौतपा के दौरान दान करनी चाहिए ये 5 वस्तुएं, मिलेगा लाभ

यह भी पढ़ें : Nautapa 2025 : लगातार 9 दिन करें ये नौ काम, नौतपा से मिलेगी राहत, जानें धार्मिक उपाय

यह भी पढ़ें : Nautapa 2025 होने वाला है शुरू, ऐसे प्राप्त करें सूर्य देव की कृपा

इन धार्मिक और वास्तु सम्मत मान्यताओं के अनुसार नौतपा के 9 दिनों में इन वस्तुओं का दान करने से बचना चाहिए, ताकि घर में स्वास्थ्य, शांति और समृद्धि बनी रहे धर्म कहता है कि सही समय पर किया गया दान पुण्य देता है, लेकिन अनुचित समय पर किया गया दान अनजाने में पीड़ा भी दे सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel