Nandi Puja: भगवान शिव के प्रिय गण नंदी केवल उनके वाहन नहीं हैं, बल्कि भक्तों की इच्छाओं को पूरा करने का एक साधन भी माने जाते हैं. यह मान्यता है कि यदि कोई अपनी मनोकामना नंदी के कान में कहता है, तो वह सीधे भगवान शिव तक पहुंचती है और महादेव उसे अवश्य पूरा करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपनी इच्छा व्यक्त करने का एक सही तरीका होता है? यदि इन नियमों का पालन नहीं किया गया, तो आपकी इच्छा अधूरी रह सकती है. आइए जानते हैं नंदी के कान में मनोकामना कहने के सही तरीके-
पहले शिव और नंदी की पूजा करें
- सर्वप्रथम भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें.
- इसके बाद नंदी जी पर जल, फूल और कच्चा दूध अर्पित करें.
- फिर धूप-दीप जलाकर नंदी जी की आरती करें.
शिवरात्रि पर भोलेनाथ की पूजा में भूल से भी न करें ये 5 गलतियां, नहीं मिलेगा शुभ फल
गलत तरीके से पहनी गई कछुए की अंगूठी बन सकती है दुर्भाग्य का कारण
आपको अपनी इच्छा नंदी जी के किस कान में कहनी चाहिए?
- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नंदी जी के बाएं कान में अपनी इच्छा कहनी चाहिए.
- माना जाता है कि इस कान से कही गई बातें जल्दी भगवान शिव तक पहुंचती हैं.
“ॐ” का उच्चारण जरूर करें
- मनोकामना कहने से पहले “ॐ” शब्द का उच्चारण करें.
- ऐसा करने से आपकी बात जल्दी शिव तक पहुंचती है और उसका असर भी तेजं होता है.
धीरे और गुप्त तरीके से कहें इच्छा
- इच्छा कहने के दौरान कोई और व्यक्ति आपकी बात न सुने, यह बहुत जरूरी है.
- अपनी बात बहुत धीरे और स्पष्ट कहें ताकि सिर्फ नंदी जी ही सुनें.
- हो सके तो हाथों से अपने होंठ ढक लें, ताकि कोई और देख न सके.
गलत इच्छाएं न मांगें
- कभी भी किसी का बुरा चाहने वाली इच्छा न कहें.
- धार्मिक, सही और शुभ इच्छाएं ही माँगें, क्योंकि गलत इच्छा कभी पूरी नहीं होती.
एक बार में सिर्फ एक इच्छा मांगें
- एक बार में सिर्फ एक ही मनोकामना कहें.
- लालच में आकर एक साथ कई इच्छाएं मांगना गलत माना जाता है.
अंत में आभार जताएं
- इच्छा कहने के बाद “नंदी महाराज, कृपया मेरी इच्छा पूरी करें” यह जरूर कहें.
- इसके बाद हाथ जोड़कर नंदी जी का धन्यवाद करें और वहां से हट जाएं.
- अगर आप चाहते हैं कि आपकी इच्छाएं जल्दी पूरी हों, तो इन नियमों का पालन जरूर करें.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847