32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Mauni Amavasya 2023: आज है मौनी अमावस्या, 20 साल बाद बन रहा ऐसा संयोग, जानें महत्व

Mauni Amavasya 2023: इस साल माघी अमावस्‍या (Maghi Amavasya) आज 21 जनवरी को शनिवार के दिन पड़ रही है. इस दिन मौन व्रत रखने का विशेष महत्‍व है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन गंगा सहित अन्य पवित्र नदियों के जल में अमृत के गुण आ जाते हैं.

Mauni Amavasya 2023:  इस साल मौनी अमावस्‍या 21 जनवरी को पड़ रही है. अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से ये साल 2023 की पहली अमावस्‍या है. इस साल माघी अमावस्‍या (Maghi Amavasya) आज 21 जनवरी को शनिवार के दिन पड़ रही है. इस दिन मौन व्रत रखने का विशेष महत्‍व है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन गंगा सहित अन्य पवित्र नदियों के जल में अमृत के गुण आ जाते हैं.

कब है मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya Muhurat)

मौनी अमावस्या आरंभ होने का समय – 21 जनवरी 2023 (शनिवार) को सुबह 6.19 बजे
मौनी अमावस्या समाप्त होने का समय – 22 जनवरी 2023 (रविवार) रात 2.25 बजे

मौनी अमावस्या स्नान-दान नियम

  • मौनी अमावस्या के दिन व्यक्ति को ब्रह्म मुहूर्त में उठकर पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए. इस विशेष दिन पर स्नान आदि करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है.

  • इस दिन गंगा नदी में अवश्य स्नान करें. ऐसा यदि नहीं हो पाता है तो नहाने के पानी में कुछ बूंद गंगाजल अवश्य मिला लें. ऐसा करने से पवित्र स्नान के समान ही फल मिलता है.

  • इस विशेष दिन पर साफ वस्त्र पहनें और भगवान सूर्य और श्री हरि के मंत्रों का उच्चारण अवश्य करें. साथ ही इस दिन सूर्य देव को अर्घ्य देना ना भूलें.

  • अमावस्या तिथि के दिन दान का भी विशेष महत्व है. इसलिए इस दिन जरूरतमंदों को तेल, गुड़, वस्त्र, कंबल इत्यादि का दान अवश्य करें. साथ ही सामर्थ्य अनुसार भोजन का भी दान करें.

20 साल बाद ऐसा संयोग

जब कोई अमावस्या शनिवार को पड़ती है तो उसे शनिचरी अमावस्या कहा जाता है. इस बार शनिवार 21 जनवरी को माघ महीने की पहली शनैश्चरी अमावस्या है. माघ महीने की शनिवार को अमावस्या का शुभ संयोग कम ही बनता है. आज से 20 साल पहले, यानी 1 फरवरी 2003 को ऐसा शुभ संयोग बना था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें