Margashirsha Purnima Precaution: मार्गशीर्ष पूर्णिमा हिंदू धर्म का एक बेहद खास पर्व है. कहा जाता है कि इस दिन चंद्रमा अपनी 16 कलाओं में होता है, जिससे वातावरण शुद्ध होता है और नकारात्मक ऊर्जा का समाप्ति होती है. कहते हैं कि इस दिन जो भी भक्त सच्चे मन से विधि-विधानपूर्वक भगवान नारायण, माता लक्ष्मी, चंद्र देव और तुलसी मां की पूजा करता है, उसके जीवन से सारे दुख-दर्द दूर हो जाते हैं. इसके साथ ही जीवन में खुशहाली आती है. हालांकि, इस दिन कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.
मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
ब्रह्म मुहूर्त में स्नान – मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन सुबह जल्दी उठकर ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करना चाहिए.
सात्त्विक भोजन – यदि आप इस दिन केवल पूजा कर रहे हैं और व्रत नहीं कर रहे हैं, तो ध्यान रखें कि आप सिर्फ सात्त्विक भोजन ही ग्रहण करें.
चंद्रमा को अर्घ्य – मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन चंद्रमा को अर्घ्य जरूर दें. बिना चंद्रमा को अर्घ्य दिए पूजा अधूरी मानी जाती है.
घर की स्वच्छता – इस दिन घर की सफाई पर विशेष ध्यान दें. घर में या आस-पास गंदगी रखना बहुत अशुभ माना जाता है.
मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन क्या नहीं करना चाहिए?
नाखून न काटें – मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन नाखून काटना शुभ नहीं माना जाता, इसलिए इससे परहेज करें.
तामसिक भोजन न करें – इस दिन तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए, इसे अशुभ माना जाता है.
गुस्सा न करें – इस दिन क्रोध या अपशब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

