16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kolkata Durga Puja Pandals: देवी आराधना के ये भव्य स्थल क्यों हैं इतने खास, जानिए इसके पीछे का रहस्य

Kolkata Durga Puja Pandals: कोलकाता की दुर्गा पूजा केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं है, बल्कि इसे कला, परंपरा और भव्यता का उत्सव भी कहा जाता है. यहां के पंडाल अपनी अनोखी थीम और सजावट के लिए मशहूर हैं. हर साल लाखों लोग सिर्फ इन पंडालों की झलक पाने और देवी दुर्गा की भव्य प्रतिमाओं का दर्शन करने आते हैं.

Kolkata Durga Puja Pandals: नवरात्रि के दौरान सजाए जाने वाले दुर्गा पंडाल अपनी भव्यता और रचनात्मकता के लिए जाने जाते हैं. इनकी खासियत सिर्फ देवी की प्रतिमा तक सीमित नहीं होती, बल्कि सजावट, थीम और माहौल भी दर्शकों को अपनी ओर खींचते हैं. हर साल यहां की सजावट में नई-नई थीमें देखने को मिलती हैं, जो कला और परंपरा का सुंदर संगम पेश करती हैं. रंग-बिरंगे डिज़ाइन, रोशनी और कलाकृतियां पंडाल को और भी आकर्षक बना देती हैं. कुछ पंडालों में ऊंची और विशाल प्रतिमाएं स्थापित की जाती हैं, तो कहीं पारंपरिक तरीकों से पूजा संपन्न की जाती है. यही कारण है कि ये पंडाल भक्तों और पर्यटकों दोनों के लिए खास अनुभव बन जाते हैं.

मोहम्मद अली पार्क दुर्गा पूजा

कोलकाता की सबसे चर्चित दुर्गा पूजाओं में मोहम्मद अली पार्क का नाम सबसे ऊपर आता है. यहां का पंडाल बेहद खूबसूरती और बारीकी से सजाया जाता है. इसलिए इसे देखने आना हमेशा खास और यादगार माना जाता है.

डमडम पार्क तरुण संघ

डमडम पार्क का तरुण संघ अपनी रंगीन सजावट और देवी दुर्गा की अलग-अलग झलकियों के लिए मशहूर है. यहां मेले जैसा माहौल रहता है और साथ ही कलाकारों के लाइव कार्यक्रम पूजा की रौनक को और बढ़ा देते हैं.

सुरुचि संघ पंडाल

कोलकाता का सुरुचि संघ पंडाल हर साल अलग राज्य की झलक दिखाता है. यह पंडाल लगभग 50 साल से ज्यादा पुराना है और 2003 में शानदार सजावट के लिए सम्मान भी जीत चुका है.

एकदालिया एवरग्रीन पंडाल

1943 से शुरू हुआ एकदालिया एवरग्रीन पंडाल अपनी भव्य मूर्ति के लिए जाना जाता है. यहां शहर की सबसे ऊँची दुर्गा प्रतिमा स्थापित की जाती है और पूजा में पुराने पारंपरिक तरीके अपनाए जाते हैं.

नलिन सरकार पंडाल

नलिन सरकार पंडाल हर साल प्रकृति और धरोहर को जोड़कर खास थीम पेश करता है. यहां मिट्टी से बनी प्रतिमा, रंग-बिरंगे डिज़ाइन और अनोखी सजावट लोगों को अपनी ओर खींच लेती है.

बागुईआटी रेल पुकुर यूनाइटेड क्लब

कोलकाता के बागुईआटी रेल पुकुर यूनाइटेड क्लब ने इस बार अपने पंडाल की थीम को प्रकृति और पक्षियों से जोड़ा है. यहां 20 फीट ऊंची प्रतिमा बनाई गई है और पूरी सजावट में पक्षियों को खास जगह दी गई है. क्लब की थीम है “शब्द” यानी ध्वनि इसके ज़रिए यह दिखाने की कोशिश की गई है तेजी से बढ़ते शहर, पेड़ों की कटाई और ऊंची इमारतों ने पक्षियों के रहने की जगह छीन ली है. इसी संदेश को लोगों तक पहुंचाने के लिए यह अनोखी थीम तैयार की गई है.

Also Read: Navratri 2025 Day 2: दुर्गा पूजा के दूसरे दिन माता ब्रह्मचारिणी के अलावा इन भगवानों की होती है पूजा

JayshreeAnand
JayshreeAnand
कहानियों को पढ़ने और लिखने की रुचि ने मुझे पत्रकारिता की ओर प्रेरित किया. सीखने और समझने की इस यात्रा में मैं लगातार नए अनुभवों को अपनाते हुए खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं. वर्तमान मे मैं धार्मिक और सामाजिक पहलुओं को नजदीक से समझने और लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel