10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kartik Purnima 2025: आज कार्तिक पूर्णिमा की रात आसमान में दिखेगा सुपरमून, रोशनी से चमकेगी पूरी धरती

Kartik Purnima 2025: इस साल कार्तिक पूर्णिमा की रात आसमान में सुपरमून दिखाई देने वाला है. ये रात साल की सबसे सुंदर पूर्णिमा मानी जाएगी. आइए इस आर्टिकल में जानते हैं क्यों कहा जाता है इसे सुपरमून.

Kartik Purnima 2025: देव दीपावली और कार्तिक पूर्णिमा का संयोग इस साल एक अद्भुत नज़ारा लेकर आएगा. 5 नवंबर 2025 की रात आसमान में ऐसा दृश्य दिखेगा जिसे देखना किसी सौभाग्य से कम नहीं होगा. इस दिन चांद धरती के बेहद करीब आएगा और सामान्य से ज़्यादा बड़ा व चमकीला दिखेगा. यही कारण है कि इसे सुपरमून कहा जाता है.

क्या होता है सुपरमून?

जब पूर्णिमा की रात चांद अपनी कक्षा में धरती के सबसे पास होता है, तब उसका आकार और चमक दोनों बढ़ जाते हैं. उस समय चांद लगभग 14% बड़ा और 30% ज़्यादा रोशनी वाला दिखाई देता है. खगोलविद इसे “सुपरमून” कहते हैं क्योंकि यह सामान्य पूर्णिमा से कहीं ज़्यादा आकर्षक और उज्ज्वल होता है.

कब और कैसे देखें यह सुंदर नजारा?

तारीख: 5 नवंबर 2025 (बुधवार)

समय: शाम 7:30 बजे के बाद से

दिशा: चांद पूर्व दिशा में उगेगा

कहां देखें: अगर आसमान साफ है तो आप इसे अपनी बालकनी, छत या किसी खुले मैदान से भी देख सकते हैं. शहर से बाहर का इलाका और भी बेहतर दृश्य देगा.

धार्मिक और प्राकृतिक संयोग

कार्तिक पूर्णिमा अपने आप में शुभ तिथि है, और उसी रात देव दीपावली का पर्व मनाया जाएगा. जब गंगा किनारे दीप जल रहे होंगे, तभी आसमान में चमकता सुपरमून धरती को अपनी चांदनी से नहाएगा. यह संयोग धार्मिकता और प्रकृति के मेल का प्रतीक बनेगा.

क्या यह सुपरमून पूरे भारत में दिखाई देगा?

हां, अगर आसमान साफ़ है तो यह पूरे भारत में देखा जा सकेगा.

सुपरमून और सामान्य पूर्णिमा में क्या अंतर होता है?

सुपरमून सामान्य चांद से करीब 14% बड़ा और लगभग 30% ज़्यादा चमकीला होता है.

क्या सुपरमून को नंगी आंखों से देखा जा सकता है?

इसे बिना टेलीस्कोप या दूरबीन के भी साफ़ देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Kartik Purnima 2025: कार्तिक पूर्णिमा पर क्या करें और क्या नहीं? जानिए इस दिन के नियम और महत्व

JayshreeAnand
JayshreeAnand
कहानियों को पढ़ने और लिखने की रुचि ने मुझे पत्रकारिता की ओर प्रेरित किया. सीखने और समझने की इस यात्रा में मैं लगातार नए अनुभवों को अपनाते हुए खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं. वर्तमान मे मैं धार्मिक और सामाजिक पहलुओं को नजदीक से समझने और लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel