Holi 2025 Upay: होली हर वर्ष फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाई जाती है. इसे बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक माना जाता है, जिसके अंतर्गत होलिका दहन की परंपरा का पालन किया जाता है. होलिका दहन के अगले दिन रंगों और गुलाल के साथ होली खेली जाती है, जिसे अत्यंत शुभ माना जाता है. ज्योतिष के अनुसार, होली के दिन कुछ विशेष उपाय करने से विभिन्न समस्याओं का समाधान किया जा सकता है. आगे जानें कि होली के दिन कौन से उपाय किए जा सकते हैं.
घर-परिवार में आ रही समस्याओं का समाधान करने के लिए
यदि घर-परिवार में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही है, तो उसे दूर करने के लिए होली की रात को घर के मुख्य द्वार पर सरसों के तेल का चौमुखी दीपक जलाना और भगवान से प्रार्थना करना लाभकारी होता है.
भारत के इन जगहों पर होली खेलने पर है बैन, वजह सुनकर होंगे हैरान
धन की हानि को रोकने के लिए
कई बार अनावश्यक खर्चे लगातार होने लगते हैं. यदि आपके साथ भी ऐसा हो रहा है, तो होलिका दहन के दिन घर के मुख्य द्वार पर गुलाल छिड़कें और उस पर दोमुखी दीपक जलाएं. दीपक जलाते समय भगवान से धन हानि को दूर करने की प्रार्थना करें. दीपक बुझने के बाद, इसे उठाकर होलिका दहन की अग्नि में डाल दें.
माता लक्ष्मी को खीर का भोग अर्पित करें
होलिका दहन के दिन, होली के अवसर पर घर में विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाए जाते हैं. मीठे और नमकीन व्यंजनों के साथ-साथ होली के दिन खीर बनाना भी आवश्यक है. खीर तैयार करने के बाद, माता लक्ष्मी को उसका भोग अर्पित करना न भूलें. इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आपके जीवन में धन की वृद्धि होती है.
तांबे का सिक्का अर्पित करें
माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए एक तांबे का सिक्का या तांबे का लोटा अर्पित करें. इससे माता लक्ष्मी आपके जीवन के सभी दुखों को दूर कर, सुख और समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं.
टोटके का प्रभाव खत्म करने के लिए
यदि आपको यह आभास हो कि आप पर किसी ने टोना-टोटका किया है, तो उसके प्रभाव को समाप्त करने के लिए होलिका दहन के स्थान पर एक गड्ढा खोदकर उसमें 11 अभिमंत्रित कौड़ियां डाल दें. अगले दिन इन कौड़ियों को निकालकर नीले कपड़े में बांधकर पानी में प्रवाहित कर दें.