Happy Saraswati Puja 2026 Wishes: हंस वाहन वाली मां शारदा … सरस्वती पूजा के अवसर पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

सरस्वती पूजा 2026 की बधाई
Happy Saraswati Puja 2026 Wishes: सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर मां सरस्वती की कृपा पाने के लिए सरल और सुंदर शुभकामनाएं, संदेश और कोट्स पढ़ें व शेयर करें.
Happy Saraswati Puja 2026 Wishes: हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मां सरस्वती प्रकट हुई थीं. कहा जाता है कि इस दिन मां सरस्वती सफेद कमल पर विराजमान होकर हाथों में वीणा और पुस्तक धारण किए हुए प्रकट हुई थीं. तभी से इस दिन को बसंत पंचमी के रूप में मनाया जाता है.
कब मनाई जाएगी सरस्वती पूजा
इस साल बसंत पंचमी 23 जनवरी, यानी कल मनाई जाएगी. यह दिन विद्या, बुद्धि और ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा के लिए बेहद खास माना जाता है. अगर आप भी इस पावन दिन को खास बनाना चाहते हैं, तो पूजा और व्रत के साथ-साथ अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और घरवालों को सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं भेजकर इस पर्व की खुशियां शेयर कर सकते हैं. इससे न सिर्फ आपसी रिश्तों में मिठास बढ़ेगी, बल्कि इस शुभ दिन की सकारात्मक ऊर्जा भी सभी तक पहुंचेगी.
Happy Saraswati Puja 2026: मां सरस्वती का बसंत है त्योहार
मां सरस्वती का बसंत है त्योहार,
आपके जीवन में आए खुशियों की बहार।
मां सरस्वती हर पल आपके साथ रहें,
और आपका हर काम सफल हो जाए।
सरस्वती पूजा 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Saraswati Puja 2026: या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता
या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना.
या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा..
बसंत पंचमी 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Saraswati Puja 2026: श्वेत वस्त्र, हंस वाहन वाली मां शारदा
जो सफेद वस्त्र धारण करती हैं,
हंस जिनका वाहन है,
वीणा और शास्त्र जिनके हाथों में हैं,
ऐसी मां सरस्वती की हम सब भक्ति करें।
सरस्वती पूजा 2026 की शुभकामनाएं
ये भी पढ़ें: पीले फूलों की खुशबू …. बसंत पंचमी पर यहां से भेजें बधाई संदेश
Happy Saraswati Puja 2026: पीले पीले सरसों के फूल, पीली उड़ी पतंग
पीले पीले सरसों के फूल, पीली उड़ी पतंग.
रंग बरसे पीले और छाये सरसों की उमंग..
जीवन में आपके रहे हमेशा बसंत के ये रंग.
इसी तरह जीवन में आपके हमेशा बनी रहे खुशियों की तरंग..
सरस्वती पूजा 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Saraswati Puja 2026: हे शारदा मैया, दे अपना आशीर्वाद
तू ही स्वर की दाता है,
तू ही ज्ञान की पहचान है,
हे शारदा मैया,
हम सब पर अपना आशीर्वाद बनाए रखना।
सरस्वती पूजा 2026 की शुभकामनाएं
Happy Saraswati Puja 2026 Wishes: वीणा लेकर हाथ में मां सरस्वती
वीणा लेकर हाथ में मां सरस्वती,
हर पल रहें आपके साथ मां सरस्वती।
आपको मिले ज्ञान और सफलता का वरदान,
सरस्वती पूजा 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Saraswati Puja 2026 Wishes: विद्या दायिनी, हंस वाहिनी माँ भगवती
विद्या दायिनी, हंस वाहिनी माँ भगवती
तेरे चरणों में झुकाते शीष हे देवी
कृपा कर हे मैया दे अपना आशीष
सदा रहे अनुकम्पा तेरी रहे सदा प्रविश.
सरस्वती पूजा 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Saraswati Puja 2026 Wishes: बसंत का पावन त्योहार
मां सरस्वती का बसंत है त्योहार,
जीवन में आए हमेशा खुशियों की बहार।
मां की कृपा बनी रहे हर पल,
और हर सपना हो जाए सफल।
सरस्वती पूजा 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. इस दौरान कंटेंट राइटिंग और मीडिया क्षेत्र में मेरी मजबूत पकड़ बनी. पिछले 5 वर्षों से मैं विशेष रूप से धर्म और ज्योतिष विषयों पर सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं, जो मेरे प्रमुख विषय रहे हैं और जिन पर लेखन मेरी खास पहचान है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और उनके गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी निरंतर भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है, जिससे मेरी लेखन शैली विविध और व्यापक बनी है. 📩 संपर्क : shaurya.punj@prabhatkhabar.in
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




