मुख्य बातें
Happy Eid-ul-Adha 2020, Eid Mubarak Wishes, Eid-ul-Adha 2020, Bakrid 2020:बकरा ईद (Bakra Eid), बकरीद (Bakreed), ईद-उल-अजहा (Eid Al Adha) या फिर ईद-उल जुहा (Eid Ul Adha) इस साल देशभर में आज 1 अगस्त को मनाई जा रही है. इस्लामिंक कैलेंडर (Islamic Calendar) के अनुसार 12वें महीने की 10 तारीख को बकरीद मनाई जाती है. हालांकि, साउदी अरब में बकरीद 31 जुलाई को मनाई गई. यह रमजान माह के खत्म होने के लगभग 70 दिनों के बाद मनाई जाती है. बकरीद पर कुर्बानी देने की प्रथा है. यह इस्लाम मजहब के प्रमुख त्योहारों में से एक है. इस साल कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण त्योहारों में रौनक कम देखने को मिल रही है.सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने को जोर दिया जा रहा है. पर आप अपने रिश्तेदारों एवं दोस्तों बकरा ईद के त्योहार के मौके पर सोशल मीडिया और फोन के जरिए बधाई दे सकते है. हम आपके लिए ला रहे हैं बकरीद के मैसेज, तस्वीरों, Bakra Eid wishes and Quotes और शायरी जिनके जरिए आप अपनों तक बकरा ईद/ ईद-उल-अजहा का मुबारक का पैगाम (Happy Eid-al-Adha) भेज सकते हैं
