13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Happy Eid-ul-Adha 2020: कुर्बानी का खास महत्व रखता है बकरीद का पर्व, कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कहें बकरीद मुबारक

Happy Eid-ul-Adha 2020, Eid Mubarak Wishes, Eid-ul-Adha 2020, Bakrid 2020:बकरा ईद (Bakra Eid), बकरीद (Bakreed), ईद-उल-अजहा (Eid Al Adha) या फिर ईद-उल जुहा (Eid Ul Adha) इस साल देशभर में आज 1 अगस्त को मनाई जा रही है. इस्लामिंक कैलेंडर (Islamic Calendar) के अनुसार 12वें महीने की 10 तारीख को बकरीद मनाई जाती है. हालांकि, साउदी अरब में बकरीद 31 जुलाई को मनाई गई. यह रमजान माह के खत्म होने के लगभग 70 दिनों के बाद मनाई जाती है. बकरीद पर कुर्बानी देने की प्रथा है. यह इस्लाम मजहब के प्रमुख त्योहारों में से एक है. इस साल कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण त्योहारों में रौनक कम देखने को मिल रही है.सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने को जोर दिया जा रहा है. पर आप अपने रिश्तेदारों एवं दोस्तों बकरा ईद के त्योहार के मौके पर सोशल मीडिया और फोन के जरिए बधाई दे सकते है. हम आपके लिए ला रहे हैं बकरीद के मैसेज, तस्वीरों, Bakra Eid wishes and Quotes और शायरी जिनके जरिए आप अपनों तक बकरा ईद/ ईद-उल-अजहा का मुबारक का पैगाम (Happy Eid-al-Adha) भेज सकते हैं

मुख्य बातें

Happy Eid-ul-Adha 2020, Eid Mubarak Wishes, Eid-ul-Adha 2020, Bakrid 2020:बकरा ईद (Bakra Eid), बकरीद (Bakreed), ईद-उल-अजहा (Eid Al Adha) या फिर ईद-उल जुहा (Eid Ul Adha) इस साल देशभर में आज 1 अगस्त को मनाई जा रही है. इस्लामिंक कैलेंडर (Islamic Calendar) के अनुसार 12वें महीने की 10 तारीख को बकरीद मनाई जाती है. हालांकि, साउदी अरब में बकरीद 31 जुलाई को मनाई गई. यह रमजान माह के खत्म होने के लगभग 70 दिनों के बाद मनाई जाती है. बकरीद पर कुर्बानी देने की प्रथा है. यह इस्लाम मजहब के प्रमुख त्योहारों में से एक है. इस साल कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण त्योहारों में रौनक कम देखने को मिल रही है.सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने को जोर दिया जा रहा है. पर आप अपने रिश्तेदारों एवं दोस्तों बकरा ईद के त्योहार के मौके पर सोशल मीडिया और फोन के जरिए बधाई दे सकते है. हम आपके लिए ला रहे हैं बकरीद के मैसेज, तस्वीरों, Bakra Eid wishes and Quotes और शायरी जिनके जरिए आप अपनों तक बकरा ईद/ ईद-उल-अजहा का मुबारक का पैगाम (Happy Eid-al-Adha) भेज सकते हैं

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel