10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Happy Choti Diwali 2025 Wishes: भेजें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को ढेर सारी शुभकामनाएं

Happy Choti Diwali 2025 Wishes: छोटी दिवाली का त्योहार घर में उजाला, सुख और समृद्धि लेकर आता है. इस पावन अवसर पर यमराज और भगवान श्रीकृष्ण की कृपा से आपके जीवन में सौभाग्य, स्वास्थ्य और खुशियों की बहार बनी रहे. अपने परिवार और मित्रों को छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं भेजकर इस दिन की खुशियों को सभी के बीच फैलाएं.

Happy Choti Diwali 2025 Wishes In Hindi: छोटी दिवाली, दीपावली के पांच दिन चलने वाले त्योहार का दूसरा दिन होता है. हर साल यह पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. इसे नरक चतुर्दशी, यम चतुर्दशी या रूप चौदस के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन लोग घर में यम दीपक जलाते हैं, पूजा करते हैं और अपने प्रियजनों को छोटी दिवाली की शुभकामनाएं देकर खुशी मनाते हैं. कई जगहों पर इस दिन दोस्तों, रिश्तेदारों या ऑफिस में छोटी दिवाली का सेलिब्रेशन भी किया जाता है. अगर आप भी इस खास मौके पर अपने करीबियों को शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं, तो यहां दिए गए छोटी दिवाली के बधाई संदेश के जरिए सबको हैप्पी छोटी दिवाली विश कर सकते हैं.

Happy Choti Diwali 2025: दीपावली आए तो दीप जलाए

जब दीपावली आए, तो दीप जरूर जलाएं,

खुशियों की फुलझड़ियाँ हर दिल में जगमगाएं,

धूम-धड़ाका हो, हंसी की गूंज उठे चारों ओर,

छोटी दिवाली पर हर मन में खुशियां समा जाएं।

हैप्पी छोटी दिवाली 2025

Happy Choti Diwali 2025: सुख-समृद्धि का दीप जलाएं

सुख और समृद्धि आपके जीवन में आए,

मां लक्ष्मी हर दिन आपके द्वार सजाए,

कभी ना हो दुख का कोई साया,

हर पल में उजाला ही उजाला छा जाए।

छोटी दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं 2025!

Happy Choti Diwali 2025: पूजा से भरी थाली, मन में खुशहाली

पूजा से सजी थाली है,

हर तरफ रौनक और खुशहाली है,

आओ मिलकर मनाएं ये त्योहार प्यारा,

क्योंकि आज छोटी दिवाली का दिन न्यारा।

 आपको और आपके परिवार को शुभ दीपावली 2025 की शुभकामनाएं!

Happy Choti Diwali 2025: रिश्तों में रोशनी फैलाएं

पल-पल से बनता है एहसास,

एहसास से बढ़ता है विश्वास,

विश्वास से मजबूत होते हैं रिश्ते,

और रिश्तों से सजता है हर खास!

छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं 2025!

Happy Choti Diwali 2025: दीपों से जगमगाए जीवन

दीपक के प्रकाश की तरह ही,

आपके जीवन में उजियारा हो,

हर सुबह नई उम्मीदें लाए,

छोटी दिवाली आपका साल रोशन कर जाए।

Happy Choti Diwali 2025

Happy Choti Diwali 2025: मुस्कान से सजाओ ये रात

हंसते-मुस्कुराते दीप जलाओ,

जीवन में नई खुशियां लाओ,

भूल जाओ सारे ग़म पुराने,

छोटी दिवाली पर सबको गले लगाओ। हैप्पी छोटी दिवाली 2025

Happy Choti Diwali 2025: अच्छाई की विजय का पर्व

अच्छाई की बुराई पर हो विजय,

हर दिल में प्रेम और उजाला रहे,

छोटी दिवाली मनाएं उमंग के साथ,

खुशियों से आपका घर आंगन महके।

Happy Choti Diwali 2025

Happy Choti Diwali 2025: नरकासुर से निकला प्रकाश का संदेश

नरकासुर का हुआ उद्धार,

तभी जग में फैला उजियार,

सत्य और धर्म का करें प्रचार,

छोटी दिवाली मनाएं दिल से बारंबार।

हैप्पी छोटी दिवाली 2025

ये भी पढ़ें: Choti Diwali 2025: छोटी दिवाली पर घर में समृद्धि लाने के लिए जलाएं इतने दीपक, जानें दिया रखने की सही दिशा

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

JayshreeAnand
JayshreeAnand
कहानियों को पढ़ने और लिखने की रुचि ने मुझे पत्रकारिता की ओर प्रेरित किया. सीखने और समझने की इस यात्रा में मैं लगातार नए अनुभवों को अपनाते हुए खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं. वर्तमान मे मैं धार्मिक और सामाजिक पहलुओं को नजदीक से समझने और लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel