34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Hanuman Jayanti 2020 : इस आरती को पढ़कर करें हनुमान जी को प्रसन्न ,मिलेगी बजरंगबली की कृपा

Hanuman Jayanti 2020 : हिंदू धर्म में आस्था रखने वालों के लिए देवताओं में हनुमान जी का महत्व काफी ज्यादा होता है.भारतीय महाकाव्य रामायण में वे सबसे महत्वपूर्ण व्यक्तियों में प्रधान हैं.उन्हे सबसे बलशाली देवता माना जाता है.इस धरती पर जिन सात मनीषियों को अमरत्व का वरदान प्राप्त है, उनमें एक अंजनी नंदन बजरंगबली भी हैं. इसलिए भी इनकी भक्ति का महत्व ज्यादा है. उनके जन्म के उल्पक्ष पर हर वर्ष मनाए जाने वाला श्री हनुमान जन्मोत्सव या हनुमान जयंती Hanuman Jayanti बहुत महत्वपूर्ण त्योहार है. इस वर्ष हनुमान जयन्ती 8 अप्रैल 2020 बुधवार को है. अंजनी पुत्र बजरंगबली का जन्मोत्सव चैत्र माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस दिन बजरंगबली अपने भक्तों के पूजा-पाठ से प्रसन्न होकर उनपर कृपा करते हैं. आज के दिन कहीं रामायण का पाठ होता है तो कहीं आज के दिन हनुमान चालीसा का पाठ होता है. हनुमान जी के भक्त आज के दिन व्रत रखकर उनकी पूजा करते हैं. आज के दिन हनुमान जी की आरती Hanuman ji ki Aarti जरुर करनी चाहिए. माना जाता है कि इससे हनुमान जी अपने भक्तों पर प्रसन्न होकर उनकी मनोकामना आज जरुर पूर्ण करते है. यह आरती श्री हनुमान जन्मोत्सव, मंगलवार व्रत, शनिवार पूजा और अखंड रामायण के पाठ में भी प्रमुखता से गाना चाहिए.

Hanuman Jayanti 2020 : आज हनुमान जयंती है. हिंदू धर्म में आस्था रखने वालों के लिए देवताओं में हनुमान जी का महत्व काफी ज्यादा होता है.भारतीय महाकाव्य रामायण में वे सबसे महत्वपूर्ण व्यक्तियों में प्रधान हैं.उन्हे सबसे बलशाली देवता माना जाता है.इस धरती पर जिन सात मनीषियों को अमरत्व का वरदान प्राप्त है, उनमें एक अंजनी नंदन बजरंगबली भी हैं. इसलिए भी इनकी भक्ति का महत्व ज्यादा है. उनके जन्म के उल्पक्ष पर हर वर्ष मनाए जाने वाला श्री हनुमान जन्मोत्सव या हनुमान जयंती Hanuman Jayanti बहुत महत्वपूर्ण त्योहार है. अंजनी पुत्र बजरंगबली का जन्मोत्सव चैत्र माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है.इस दिन बजरंगबली अपने भक्तों के पूजा-पाठ से प्रसन्न होकर उनपर कृपा करते हैं.आज के दिन कहीं रामायण का पाठ होता है तो कहीं आज के दिन हनुमान चालीसा का पाठ होता है.हनुमान जी के भक्त आज के दिन व्रत रखकर उनकी पूजा करते हैं. आज के दिन हनुमान जी की आरती Hanuman ji ki Aarti जरुर करनी चाहिए. माना जाता है कि इससे हनुमान जी अपने भक्तों पर प्रसन्न होकर उनकी मनोकामना आज जरुर पूर्ण करते है.यह आरती श्री हनुमान जन्मोत्सव, मंगलवार व्रत, शनिवार पूजा और अखंड रामायण के पाठ में भी प्रमुखता से गाना चाहिए.

Also Read: Hanuman Jayanti 2020 : देवताओं के इन वरदानों ने बनाया हनुमान को सबसे बलशाली…

Hanuman Ji Ki Aarti :

॥ श्री हनुमानस्तुति ॥

मनोजवं मारुत तुल्यवेगं, जितेन्द्रियं,बुद्धिमतां वरिष्ठम् ।

वातात्मजं वानरयुथ मुख्यं, श्रीरामदुतं शरणम प्रपद्धे ॥

॥ हनुमान जी की आरती ॥

आरती कीजै हनुमान लला की ।

दुष्ट दलन रघुनाथ कला की ॥

जाके बल से गिरवर काँपे ।

रोग-दोष जाके निकट न झाँके ॥

अंजनि पुत्र महा बलदाई ।

संतन के प्रभु सदा सहाई ॥

दे वीरा रघुनाथ पठाए ।

लंका जारि सिया सुधि लाये ॥

लंका सो कोट समुद्र सी खाई ।

जात पवनसुत बार न लाई ॥

लंका जारि असुर संहारे ।

सियाराम जी के काज सँवारे ॥

लक्ष्मण मुर्छित पड़े सकारे ।

लाये संजिवन प्राण उबारे ॥

पैठि पताल तोरि जाग कारे ।

अहिरावण की भुजा उखारे ॥

बाईं भुजा असुर संहारे ।

दाईं भुजा सब संत उबारें ॥

सुर नर मुनि जन आरती उतरें ।

जय जय जय हनुमान उचारें ॥

कचंन थाल कपूर की बाती ।

आरती करत अंजनी माई ॥

जो हनुमानजी की आरती गावे ।

बसहिं बैकुंठ परम पद पावे ॥

लंक विध्वंस किये रघुराई ।

तुलसीदास स्वामी कीर्ति गाई ॥

आरती कीजै हनुमान लला की ।

दुष्ट दलन रघुनाथ कला की ॥

॥ इति संपूर्णंम् ॥

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें