माघ गुप्त नवरात्रि 2026 का पहला दिन आज, इन 9 भोगों से माता होंगी प्रसन्न, जानें किस दिन क्या चढ़ाना रहेगा शुभ

गुप्त नवरात्रि भोग
Gupt Navratri 2026: माघ मास में मनाई जाने वाली गुप्त नवरात्रि के दौरान 10 महाविद्याओं की पूजा की जाती है. माना जाता है कि जो भी भक्त नौ दिन तक माता की पूजा करता है और उन्हें प्रिय भोग अर्पित करता है, उस पर माता की विशेष कृपा बनी रहती है. आइए जानते हैं कि नवरात्रि के इन नौ दिनों में माता को किन-किन चीजों का भोग लगाना शुभ माना जाता है.
Gupt Navratri 2026: साल में चार बार नवरात्रि आती है, जिनमें से दो को गुप्त नवरात्र कहा जाता है. माघ महीने के शुक्ल पक्ष में आने वाली गुप्त नवरात्रि होती है. यह पर्व तंत्र-मंत्र की साधना और खास मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए बहुत फलदायी माना जाता है. इस साल माघ महिने की गुप्त नवरात्रि की शुरुआत आज यानि 19 जनवरी, से हो गई है. मान्यता है कि यदि इन नौ दिनों के दौरा़न भक्त माता दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा और कुछ विशेषभोग अर्पित करें तो मां प्रसन्न होती है. साथ ही माता की कृपा से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है.
गुप्त नवरात्रि भोग
- मां काली: महाविद्याओं में प्रथम मां काली को हलवा और काली उड़द की खिचड़ी का भोग लगाना शुभ माना जाता है. इससे शत्रुओं से मुक्ति मिलती है.
- मां तारा: मां तारा को सफेद चावल और चीनी का भोग अर्पित किया जाता है. इससे ज्ञान बढ़ता है और आत्मिक शांति मिलती है.
- मां ललिता: देवी को खीर, पंचामृत और केसर वाला दूध चढ़ाया जाता है. इससे जीवन में सुख और शांति बनी रहती है.
- मां भुवनेश्वरी: मां भुवनेश्वरी को ताजे फल और मिठाई का भोग लगाना चाहिए. इससे समाज में सम्मान बढ़ता है.
- मां छिन्नमस्ता: देवी को उड़द की दाल से बनी चीजें अर्पित करना शुभ माना जाता है. इससे हिम्मत बढ़ती है और कानूनी मामलों में सफलता मिलती है.
- मां भैरवी: मां भैरवी को मावे की मिठाई या गुड़ से बने पकवान चढ़ाए जाते हैं. इससे डर दूर होता है.
- मां धूमावती: इस स्वरूप को नमक वाली चीजें जैसे बड़ा या कचौड़ी चढ़ाना शुभ माना जाता है.
- मां बगलामुखी: मां बगलामुखी को पीले रंग की चीजों का भोग लगाया जाता है, जैसे बेसन के लड्डू, पीली मिठाई या केसरिया भात. इससे शत्रुओं से राहत मिलती है.
- मां मातंगी: मां मातंगी को पान का बीड़ा और फल चढ़ाना शुभ माना जाता है. इससे बुद्धि और वाणी में सुधार आता है.
- मां कमला: देवी कमला को नारियल, खीर और मखाने का भोग लगाया जाता है. इससे घर में धन और समृद्धि बनी रहती है.
पूजा में ध्यान रखने योग्य बातें
गुप्त नवरात्रि के दौरान मांस, शराब और तामसिक भोजन से दूर रहें. अगर संभव हो तो नौ दिनों तक अखंड ज्योति जलाएं, जो शुभ ऊर्जा का प्रतीक मानी जाती है. कन्या पूजन करें और जरूरतमंदों को अनाज का दान दें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है.
ज्योतिषाचार्य चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु
ज्योतिष एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ | 12 साल का अनुभव
मो.: +91 8620920581
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में अपना पहला कदम रखा है. यहां मैं धर्म और राशिफल बीट पर बतौर जूनियर कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं. इसके अलावा मुझे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर लिखने में रुचि है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




