11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागौरी माता की आरती, जय महागौरी जगत की माया… आज नवरात्रि के आठवां दिन इस आरती के पढ़े बिना पूजा रह जाती है अधूरी, देखें Video

Chaitra Ashtami 2021: चैत्र नवरात्र की अष्टमी तिथि आज है. इस दिन पर दुर्गा मां के आठवें स्‍वरूप महागौरी की पूजा की जाती है. माता महागौरी को सफेद रंग वाली मां के नाम से भी जाना जाता है. मां महागौरी भक्तों की हर मनोकामना पूरी करने वाली हैं. इस दिन कन्या पूजन की जाती है.

Chaitra Ashtami 2020 : चैत्र नवरात्र की अष्टमी तिथि आज है. इस दिन पर दुर्गा मां के आठवें स्‍वरूप महागौरी की पूजा की जाती है. माता महागौरी को सफेद रंग वाली मां के नाम से भी जाना जाता है. मां महागौरी भक्तों की हर मनोकामना पूरी करने वाली हैं. इस दिन कन्या पूजन की जाती है. कन्या पूजन किए बिना नवरात्रि का व्रत अधूरा माना जाता है. मां महागौरी की पूजा के दौरान ये आरती जरूर पढ़ें. देखें Video…

महागौरी माता की आरती

जय महागौरी जगत की माया।

जया उमा भवानी जय महामाया।।

हरिद्वार कनखल के पासा।

महागौरी तेरा वहां निवासा।।

चंद्रकली और ममता अंबे।

जय शक्ति जय जय मां जगदंबे।।

भीमा देवी विमला माता।

कौशिकी देवी जग विख्याता।।

हिमाचल के घर गौरी रूप तेरा।

महाकाली दुर्गा है स्वरूप तेरा।।

सती ‘सत’ हवन कुंड में था जलाया।

उसी धुएं ने रूप काली बनाया।।

बना धर्म सिंह जो सवारी में आया।

तो शंकर ने त्रिशूल अपना दिखाया।।

तभी मां ने महागौरी नाम पाया।

शरण आनेवाले का संकट मिटाया।।

शनिवार को तेरी पूजा जो करता।

मां बिगड़ा हुआ काम उसका सुधरता।।

भक्त बोलो तो सोच तुम क्या रहे हो।

महागौरी मां तेरी हरदम ही जय हो।।

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें